Punjab Congress chief, CWC members: कांग्रेस ने शनिवार रात लंबी मैराथन मीटिंग के बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना। इसके लिए बुलाई सीडब्ल्यूसी की बैठक में नेताओं को खासी माथापच्ची करनी पड़ी। नया अध्यक्ष चुनने के लिए सीडब्ल्यूसी नेताओं के पांच ग्रुप बनाए गए थे। इन नेताओं ने विभिन्न पार्टी प्रदेश प्रमुखों, सांसदों और पदाधिकारियों से बातचीत करके नए अध्यक्ष पर राय जाननी चाही थी।

द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम डेल्ही कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी सदस्यों से बातचीत के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने एक अजीबोगरीब मांग कर दी। नेताओं की राय जानने में लगे इस ग्रुप में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं। जाखड़ ने मांग की कि लोकसभा में कांग्रेस नेता के पद से अधीर रंजन को हटाकर शशि थरूर को मौका दिया जाना चाहिए।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बेशक अधीर एक जमीनी स्तर के जुझारू नेता हैं लेकिन वह इस काम के लिए फिट नही हैं। जाखड़ ने कहा कि जन संवाद अधीर रंजन चौधरी की ताकत नहीं है। जाखड़ के मुताबिक, चौधरी की जगह केरल से सांसद शशि थरूर को नियुक्त किया जाना चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी सदस्यों से बने 5 ग्रुप ने प्रदेश अध्यक्षों, सचिवों, सांसदों आदि से बात करके विस्तार से उनकी राय जानी। अधिकतर कांग्रेस नेताओं की राय थी की राहुल को दोबारा जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। इसके अलावा, प्रियंका के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन दोनों ने ही मना कर दिया।

[bc_video video_id=”6054258697001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गांधी परिवार से बाहर के किसी शख्स को अध्यक्ष बनाने के विकल्प का बहुत सारे नेताओं ने विरोध किया। इन नेताओं ने सीडब्ल्यूसी ग्रुप के सदस्यों को चेतावनी दी कि इससे पार्टी टूट सकती है। जाखड़ ने तो सीडब्ल्यूसी सदस्यों से यहां तक कह दिया कि वह किसी अन्य नेता को स्वीकार नहीं करेंगे और अगर ऐसे किसी को चुना गया तो वह घर बैठना पसंद करेंगे।