पंजाब की राजनीति में कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान कम होती दिख रही है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू केदारनाथ धाम पहुंचे हैं और उन्होंने यहां बाबा के दर्शन किए हैं।

इस पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि ऑल इज वेल। हर चीज रास्ते पर चल रही है और जो चुनौतियां हैं, उनका हम सामना कर रहे हैं। रावत ने ये भी कहा कि पंजाब में कांग्रेस ही जीतेगी।

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल के त्यागपत्र देने के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस सरकार ने उनका इस्तीफा रोक दिया। जिसके बाद सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला।

दरअसल पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल के त्यागपत्र देने के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस सरकार ने उनका इस्तीफा रोक दिया था। इसके बाद पंजाब कांग्रेस पार्टी के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘जो कह रहे हैं कि तिजोरी भर गई है, वे गलत हैं।’

बता दें कि सिद्धू को सांत्वना देने और उनके व पार्टी के बीच चल रही खींचतान को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने एपीएस देओल को महाधिवक्ता पद से हटाने और नया महाधिवक्ता नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की थी।

सूत्रों के मुताबिक देओल को रविवार रात को ही इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया था। देओल ने सोमवार दोपहर में अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। लेकिन सरकार जब अगले महाधिवक्ता की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए तैयारी कर रही थी उसी समय सिद्धू पंजाब भवन के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। सिद्धू ने जब अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए तो सरकार ने देओल के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। सूत्रों के मुताबिक अब देओल अगली नियुक्ति तक कार्य करते रहेंगे।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता भी केदारनाथ गए थे, लेकिन उन्हें यहां काफी विरोध का सामना करना पड़ा और पुरोहितों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। दरअसल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक केदारनाथ में पीएम मोदी के दौरे से पहले की व्यवस्था देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें पुरोहितों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पूर्व सीएम तो मंदिर तक भी नहीं पहुंच सके और बाबा के दर्शन के वगैर वापस लौटने को मजबूर हो गए।