Wing Commander Abhinandan Varthaman: पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की बृहस्पतिवार को घोषणा की है। संभावना जताई जा रही है कि अभिनंदन को वाघा बार्डर पर छोड़ा जाएगा। यह बार्डर पंजाब के अमृतसर के पास स्थित है। इस बाबत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि उन्हें अभिनंदन का स्वागत करने दिया जाए। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी, मैं पंजाब के बार्डर इलाके के भ्रमण पर हूं और फिलहाल अमृतसर में हूं। मेरे जानकारी में यह बात आयी है कि पाकिस्तान सरकार ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा वार्डर के रास्ते रिहा करने का फैसला किया है। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं वहां जाऊं और उनकी आगवानी करुं क्योंकि मैंने तथा उनके पिता दोनों एनडीए में पढ़े हैं।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। इससे पहले, उनके विदेश मंत्री ने कहा कि खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर शांति वार्ता करना चाहते हैं। हालांकि, भारत पाकिस्तान से बात करने के ‘‘मूड’’ में नजर नहीं आ रहा है। भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है। नयी दिल्ली ने यह भी साफ कर दिया है कि अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है तथा उन्हें बिना शर्त और फौरन वापस भेजने की मांग की है।

खान ने कहा, ‘‘शांति की हमारी कामना में, मैं घोषणा करता हूं कि कल (शुक्रवार को), और बातचीत शुरू करने के लिए पहले कदम के तौर पर, पाकिस्तान अपनी हिरासत में मौजूद भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा कर रहा है।’’ इसबीच, बृहस्पतिवार शाम भारतीय वायुसेना ने नयी दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल घर लौटेंगे और इसे सदभावना संदेश के रूप में पेश किये जाने को खारिज कर दिया। साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि यह जिनीवा संधि के अनुरूप है।

वायुसेना उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि अभिनंदन कल (शुक्रवार को) छोड़ दिए जायेंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं । ’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सदभावना संदेश के रूप में देखती है, उन्होने कहा कि हम इसे जिनीवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं । बुधवार को भारतीय वायुसेना और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के दौरान पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था।

खबरों के मुताबिक विंग कमांडर ने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तान के एफ – 16 को मार गिराया था। इसके एक दिन पहले, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम गिराए थे।

एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्तमान ने एक बयान में अपने बेटे के कथित वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने एक सच्चे सिपाही की तरह बोला जबकि वह बंदी बना लिए गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या खान के साथ वार्ता होगी, सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान को अवश्य ही पहले आतंक रोधी ठोस और स्पष्ट कदम उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा निशाना बनाए जाने के बारे में चीन, फ्रांस, रूस और बिटेन तथा अमेरिका सहित कई देशों के दूतों को इस बारे में जानकारी दी।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, “विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपने का निर्णय एक अच्छा संकेत है और इसे अलग से नहीं देखना चाहिये। यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति में और इजाफे की कोशिश कर सकता था। मैं इसे सुलह की निशानी के रूप में देखती हूं। हमारे नेतृत्व को इसका समुचित जवाब देना चाहिये।” जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने “वास्तविक राजनीतिज्ञता” का प्रदर्शन किया है।

नेशनल कांफ्रेस ने उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटनाक्रम पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, “यह जानकर बहुत खुश हूं कि विंग कमांडर अभिनंदन घर लौटेंगे। मैं उनके भारत की धरती पर वापस लौटने का इंतजार करूंगा। मुझे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हमारे पायलट को वापस भेजने के ऐलान से बहुत सुकून मिला है।” (भाषा इनपुट के साथ)