पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को झारखंड में कहा कि हम आम जनता को बिजली-पानी, इलाज मुफ्त में देते हैं तो वह रेवड़ी हो जाती है और वो जुमला सुनाएं तो वह देश के लिए विकास है। उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ झारखंड पहुंचे भगवंत मान ने सभा में कहा, “हम अगर कहते हैं कि बिजली फ्री में देंगे, मोहल्ला क्लीनिक में इलाज फ्री है, दिल्ली-पंजाब की बसों में महिलाओं का सफर भी फ्री है, दिल्ली में पानी भी फ्री है, तो साहब बोलते हैं ऊपर वाले..ये रेवड़ियां देते हैं, ये देश के लिए अच्छा नहीं है। सीएम मान ने कहा हम 300 यूनिट फ्री बिजली दें तो रेवड़ी, तो 15 लाख वाला पापड़ कहां है?”

रायपुर में की टाउनहाल मीटिंग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित टाउनहाल मीटिंग में मान ने कहा कि उन्होंने संसद में ही कह दिया था कि 15 लाख की रकम लिखते-लिखते स्याही सूख जाती है… काले धन की बात करता हूं तो कलम रुक जाती है। भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बात ही जुमला साबित हुई। अब तो यह भी शक हो रहा है कि उनको चाय बनानी आती है कि नहीं।

उन्होंने कहा कि देश को कोई चीज तो बताएं, जो सच हो। मान ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह बेचने और खरीदने वाले नेता हैं। पहले तेल बेचा, एलआईसी बेची, रेल बेची, एयरपोर्ट बेच दिया। सिर्फ बेचा नहीं कुछ खरीदा भी, जैसे थोड़ा सा मीडिया खरीद लिया। कभी-कभी विधायक खरीद लेते हैं। किसी के पांच या दस विधायक…। यह काम उनको आता है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारी थी। पार्टी को उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में वह अच्छी खासी सीटें जीतेंगी। आम आदमी पार्टी हाल ही में गठित विपक्षी गठबंधन में भी शामिल हैं।