पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 30 अप्रैल को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। तिहाड़ में मान की केजरीवाल से यह दूसरी मुलाकात होगी। केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने विरोध जताया था। माना जा रहा है कि CM मान लोकसभा चुनाव के सिलसिले में कम से यह मुलाक़ात करने वाले है।
एक महीने पहले की थी मुलाकात
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि आप प्रमुख को कट्टर अपराधियों जैसी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं।
अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के बाद जेल से बाहर आकर भगवंत मान ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार शख्स हैं और उन्होंने ईमानदारी की राजनीति को शुरू किया है और भारतीय जनता पार्टी की द्वेषपूर्ण राजनीति को समाप्त किया है। उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
‘सीएम केजरीवाल को दिल्ली की चिंता’
भगवंत मान ने आगे कहा कि जब मैंने पूछा कि वह कैसे हैं, तो उन्होंने कहा कि मेरे बारे में भूल जाओ, मुझे बताओ कि पंजाब में चीजें कैसी चल रही हैं? पंजाब में मुफ्त बिजली की सुविधा जारी है या नहीं। मंडियों में गेहूं की अच्छी खरीद हो रही है या नहीं। बारिश के चलते पुख्ता इंतजाम हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं। हम सभी अरविंद केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़े हैं।
तब संदीप पाठक ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है और वह लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें सब्सिडी मिल रही है या नहीं।