AAP Crisis in Punjab: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर उथल-पुथल की तमाम खबरें आ रही हैं। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के 30 से ज्यादा विधायक उसके संपर्क में हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस तरह की बातों को अफवाह करार दिया है और कहा है कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है।
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के सभी विधायकों और मुख्यमंत्री भगवंत मान की बैठक बुलाई। केजरीवाल ने स्पष्ट संदेश दिया कि पंजाब में 2027 का विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी तरह एकजुट होकर लड़ेगी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 22 जबकि बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है।
‘पंजाब को कुछ लोग ATM समझते हैं’, स्वाति मालीवाल ने बोला केजरीवाल पर बड़ा हमला
पंजाब और दिल्ली में चल रही राजनीतिक हलचल को लेकर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी बयान दिया है। सुनील जाखड़ ने न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा कि दिल्ली के चुनाव नतीजों से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के सामने सिर झुकाया करते थे लेकिन आज भगवंत मान केजरीवाल के सामने आंख में आंख डालकर देखने की हिमाकत कर रहे हैं।
जाखड़ बोले- अब पंजाब की बारी है
सुनील जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल को इस बात का एहसास हो रहा है कि दिल्ली की सत्ता तो उनके हाथ से चली गई है, अब पंजाब की बारी है। जाखड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी खोई जमीन पंजाब में ढूंढ रहे हैं जबकि भगवंत मान अपनी कुर्सी से चिपके बैठे हैं और दोनों ही इस बात को भूल रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के जितने भी विधायक हैं, वे भगवंत मान की कार्यशैली और लोगों के गुस्से से परेशान हैं।
जाखड़ ने कहा कि ना तो अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को बदलने की हैसियत रखते हैं और ना ही भगवंत मान की ऐसी कोई पकड़ है कि वे अपनी कुर्सी को बचा पाएं। कांग्रेस की ओर से यह दावा किए जाने पर कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक उनके संपर्क में हैं, सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्हें यह देखना चाहिए कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान खुद भगवंत मान के टच में हैं।
पंजाब में नहीं बदलेगा मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल की दो टूक- वही नेतृत्व वही काम
पंजाब की राजनीति को बेहद अच्छे ढंग से समझने वाले जाखड़ ने कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या? उन्होंने कहा कि पंजाब में जो कुछ हो रहा है, वह पंजाब के लोगों का दुर्भाग्य है। जाखड़ पंजाब में बीजेपी के बेहद सीनियर नेता हैं और एक वक्त में कांग्रेस में नेता विपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष जैसे बड़े पदों को संभाल चुके हैं। कुछ साल पहले वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे।
क्लिक कर पढ़िए- महिलाओं का वोट किसे, मोदी-केजरीवाल में किसका काम अच्छा?