Pakistani Spy in India: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भारत में उन जासूसों के खिलाफ एक्शन हो रहा है, जो कि देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के साथ शेयर कर रहे थे। पहले ज्योति मल्होत्रा फिर सीआरपीएफ जवान मोती राम जाट चर्चा में आए और अब इसमें एक नाम रविंद्र वर्मा का जुड़ गया है। जिसे महाराष्ट्र ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया है कि ठाणे से जासूसी के आरोप में एक मैकेनिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है, जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि उसने भारतीय वॉरशिप्स से लेकर सबमरीन से जुड़ी हुई सेंसटिव जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को भेजी है। इसके बदले उसे पाकिस्तान से मोटी रकम भी बैंक अकाउंट में भेजी गई थी।
फेसबुक के जरिए हनीट्रैप में फंसाया
पुलिस ने 27 साल के आरोपी मैकेनिकल इंजीनियर का नाम रविंद्र वर्मा बताया है, जिसे एटीएस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, फेसबुक पर महिला बनकर आए एक पाकिस्तानी एजेंट ने उसे हनीट्रैप में फंसाकर गोपनीय जानकारी देने का लालच दिया था।
पाकिस्तान से मिला मोटा पैसा
पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि रविंद्र वर्मा ने जानबूझकर कई बार संवेदनशील जानकारी शेयर की थी। जानकारी के बदले में उसे भारत और विदेश के विभिन्न बैंक खातों में मोटी रकम मिली।
नेवी फुल फॉर्म में उतर जाती तो पाकिस्तान के 4 टुकड़े होना पक्का था: राजनाथ सिंह
सीक्रेट इनफॉर्मेशन शेयर की
वहीं इस मामले में एक अन्य अधिकारी ने यह भी कहा कि यह पाया गया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (पीआईओ) को कई तरह के वॉरशिप्स और सबमरीन्स की सीक्रेट इनफॉर्मेशन शेयर की थी।
नेवी के डॉकयार्ट तक जाने की छूट का उठाया फायदा
रविंद्र वर्मा को लेकर सामने आया कि वो डिफेंस प्रौद्योगिकी फर्म में जूनियर इंजीनियर के रूप में काम करते थे और अपने काम के कारण उन्हें दक्षिण मुंबई में नेवी के डॉकयार्ड तक जाने की परमिशन थी। इतना ही नहीं, रविंद्र वर्मा अपनी मर्जी से नेवी और सबमरीन पर भी जा सकते थे।
अधिकारी ने बताया कि नेवी डॉकयार्ड के दौरे के दौरान उसे अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसलिए वहां अपना काम खत्म करने के बाद वह युद्धपोतों और पनडुब्बियों के बारे में स्केच बनाकर सीक्रेट इनफॉर्मेंशन पाकिस्तान तक पहुंचाता था। इतना ही नहीं, कभी-कभी वह ऑडियो नोट्स के जरिए भी सेंसिटिव जानकारी साझा करता था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे शाह, बड़ा ऐलान किया गया
UPA काल में पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक? कांग्रेस ने तारीख और जगह भी बताई