ऑनलाइन गेम किस तरह जानलेवा साबित होते हैं इसका एक और उदाहरण महाराष्ट्र से सामने आया है। पुणे के पिंपरी चिंचवड़ स्थित रावेट इलाके में एक ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते एक 23 वर्षीय युवक को दिल का दौरा पड़ा, दो दिनों तक अस्पताल में जूझने के बाद उसकी मौत हो गई। युवक मोबाइल पर कोई वॉर गेम खेल रहा था। गुरुवार (16 जनवरी) को अस्पताल में भर्ती हुए इस युवक की शनिवार (18 जनवरी) को मौत हो गई।

मृतक की पहचान रावेट में शिंदेवस्ती के रहने वाले हर्षल देवीदास मेमाने के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हर्षल गुरुवार की शाम को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा है, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गया। आननफानन में परिजन उसे पास में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां शनिवार की सुबह करीब पौने सात बजे उसकी मौत हो गई।

Hindi News Live Hindi Samachar 19 January 2020: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

पुलिस कर रही है जांचः पुलिस जांच कर रही है कि कहीं हार्ट अटैक की वजह ऑनलाइन वॉर गेम के चलते पैदा हुआ तनाव तो नहीं है। गौरतलब है कि ऑनलाइन मोबाइल गेम्स को लेकर पिछले कुछ समय से बड़ी बहस छिड़ी हुई है। पॉकीमॉन, पबजी समेत कई तरह के गेम्स पर प्रतिबंध की भी मांग लगातार उठती रही है।

यह है एक्सपर्ट्स की रायः गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था। वहां एक नाबालिग मोबाइल गेम खेलते-खेलते अचानक जोर से चिल्लाया और हार्ट अटैक से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले कई लोगों को लकवा, दिमागी असंतुलन जैसी कई बीमारियां अपना शिकार बना चुकी हैं। मेडिकल एक्सपर्ट्स भी बच्चों को इस तरह के गेम्स से बचने की सलाह दे चुके हैं।