महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को एक युवती पर दिनदहाड़े हमला करने की नियत से धारदार हथियार लेकर एक युवक उसके पीछे दौड़ पड़ा। 19 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ एक स्कूटी से जा रही थी। हमले में मामूली रूप से घायल युवती किसी तरह वहां से निकलकर भागी। आसपास के लोगों ने हमलावर को दौड़ाकर पकड़ लिया। हमलावर की पहचान शांतनु लक्ष्मण जाधव के रूप में हुई। घटना सदाशिव पेठ के पेरुगेट इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़ित युवती दोनों साथ-साथ एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। युवती ने हाल ही में उससे बात करना बंद कर दिया था। पुलिस उपायुक्त (जोन एक) संदीप सिंह गिल ने कहा, ”मंगलवार सुबह, युवक उस समय युवती के पास पहुंचा जब वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार थी। आरोपी युवक ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसके बाद नाराज आरोपी ने बैग से एक धारदार हथियार निकाल कर युवती पर हमला कर दिया। युवती के दोस्त ने आरोपी युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उस पर हमला करने की कोशिश की।”
पीड़िता की मां ने बताया- आरोपी काफी समय से परेशान कर रहा है
उन्होंने बताया कि पीड़िता के दोस्त ने बीच बचाव किया और हमलावर को रोकने का प्रयास किया और इस बीच युवती किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही। अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने युवती का पीछा किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे रोक लिया। अधिकारी ने कहा कि युवती को सिर और हाथ में चोट लगी है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। पीड़िता की मां के मुताबिक, हमलावर युवती को काफी समय से परेशान कर रहा था। मां ने कहा, “हमने हमलावर युवक के पिता से भी शिकायत की थी, इसके बावजूद उसने आज हमारी बेटी को मारने की कोशिश की।”
युवती अपने दोस्त के साथ दो पहिया वाहन पर बैठी दिख रही है, जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात करने की कोशिश कर रहा है। स्कूटी चला रहा युवक आरोपी का विरोध करने के लिए वाहन से उतरता है, लेकिन आरोपी बैग से एक धारदार हथियार निकाल लेता है और युवती का पीछा करने से पहले उसके मित्र पर हमला करता है। मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर पड़ी चीजों को आरोपी पर फेंककर किसी तरह उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुणे के पुलिस उपायुक्त, संदीप सिंह गिल ने कहा कि हमलावर को हत्या के प्रयास (भारतीय दंड संहिता की धारा 307) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है।
