Pune Bus Rape Case: पुणे स्वारगेट डिपो में खड़ी बस में 26 साल की महिला के साथ हुए रेप का आरोपी महाराष्ट्र के शिरूर से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, वह एक फॉर्म में छिपा था। खाना लेने के लिए बाहर आया। इसी दौरान लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी दी। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को सरकारी स्वारगेट डिपो में इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम था। वहीं, आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आरोपी को पकड़ने में ड्रोन और डॉग स्क्वायड की ली गई मदद

पुलिस ने गुरुवार को ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इतना ही नहीं आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार अपराधी को मृत्युदंड सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) का नाम पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में वांछित है। वह 2019 से जमानत पर बाहर है। अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गुनात गांव में गन्ने के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव पहुंचे।

घटना के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर इन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बस डिपो पर तैनात पुराने सुरक्षाकर्मियों को हटाने का भी निर्देश दिया।

पुणे सिटी पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की कई टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने कहा- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने शिकायत पर फौरन कार्रवाई की है। आरोपी दो-तीन दिनों में पकड़ा जाएगा।

आरोपी ने पीड़िता से क्या कहा था?

पुणे की डिप्टी कमिश्नर स्मार्तना पाटिल के मुताबिक 26 साल की महिला घरों में काम करती है। वह अपने गांव जाने के लिए 25 फरवरी सुबह 5 बजे के आसपास बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी ने उसे दीदी कहकर पूछा कि कहां जा रही हो? पीड़िता ने बताया कि मुझे अपने गांव जाना है। इसके बाद उसने उसे कहा कि आपकी बस दूसरी जगह खड़ी है। चलो मैं छोड़ देता हूं। पीड़ित बोली- नहीं बस यहीं पर आती है। इस पर आरोपी ने बोला मैं 10 साल से यहां हूं, चलो मैं छोड़ देता हूं। महिला मान गई और उसके साथ बस पार्किंग एरिया की ओर चली गई।

फिर एक्शन मोड में ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ, कनाडा को भी नहीं बख्शा

युवक उसे शिवशाही बस की ओर इशारा करते हुए अंदर जाने को कहा। बस में रोशनी नहीं थी। इस पर महिला ने झिझकते हुए युवक से पूछा कि – लाइट नहीं जल रही है। युवक ने उससे कहा कि अन्य यात्री सो रहे हैं, इसलिए अंधेरा है। जैसे ही वह बस में चढ़ी आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया।

सुबह 5.30 बजे की घटना

पुणे पुलिस के मुताबिक पीड़िता घटना के बाद बदहवास दूसरी बस पकड़कर अपने गांव जाने लगी। उससे पहले उसने अपनी एक दोस्त को फोन कर बताया तो उसने पुलिस में शिकायत करने को कहा। घटना सुबह 5.30 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला से बात करते दिखा है। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की पहचान कर ली गई है। उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। फिलहाल वह फरार है। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस स्टेशन 100 मीटर की दूरी पर है।

घटना के बाद शिवसेना ने की तोड़फोड़

घटना के विरोध में शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार से स्वारगेट बस डिपो पर तोड़फोड़ की थी। वे आरोपी की गिरफ्तारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिवसेना के अलावा NCP शरद पवार के समर्थकों ने भी स्वारगेट थाने पर प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें-

‘सब कुछ उजड़ रहा है, वीरान हो गया है…’, 45 दिन तक चले महाकुंभ के बाद उखड़ने लगे टैंट, व्यापारियों ने समेटा कारोबार

Earthquake: नेपाल और पाकिस्तान में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, बिहार में भी महसूस हुआ असर