राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बने इसे लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है। लेकिन, इस बीच पुणे स्थित एक फर्म में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर काम करने वाले 28 साल के युवा ने कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है। गजानंद होसेले नाम का युवक बेंगलुरू की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के पुणे स्थित फर्म में मैनेजर के पद पर कार्यकरत है। गजानंद 23 जुलाई को शहर के कांग्रेस अध्यक्ष रमेश बगवे को अपना आवेदन पत्र देने की योजना बना रहे हैं।

एनडीटीवी के मुताबिक गजानंद होसेले का कहना है, “जैसा की राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनने के निर्णय पर अडिग हैं, ऐसे में पार्टी नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कन्फ्यूज़न की स्थिति में है कि किसे अध्यक्ष बनाया जाए। इस हालात में नामांकन दाखिल करने की सोच रहा हूं।” होसले कहते हैं कि समय की मांग है कि कांग्रेस “फिर से सक्रिय” हो और इसके लिए युवा नेतृत्व की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा, “जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी को युवा नेतृत्व की जरूरत है। मुझे लगता है कि पार्टी को न सिर्फ उम्र से युवा बल्कि दिल और सोच की जरूरत है।”

जब होसले से पूछा गया कि क्या कभी उनके पास राजनीति या समाजसेवा का अनुभव है तो उनका उत्तर ना में था। हालांकि वह कहते हैं कि वह ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं और उन्होंने अधिकारियों से कई मर्तबा भिड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी भी दल से जुड़े नहीं है और न ही कभी कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्यों नहीं वह बतौर पार्टी सदस्य कांग्रेस में काम करते हैं। गंजनांद जवाब देते हैं कि इस हालात में उनका साइडलाइन होने का खतरा ज्यादा रहेगा।