पुलवामा हमले के बाद सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद अपने एक बयान में सुरक्षाबलों को खुली छूट देने की बात कही थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत एक बार फिर सीमापार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है! खुद पाकिस्तान में भारतीय सेना की संभावित सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर खौफ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के डर से लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थित आतंकी लॉन्च पैड से आतंकियों को सैन्य कैंप्स में शिफ्ट कर दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में खूफिया विभाग के एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा पूर्व-नियोजित कदम उठाए गए हैं। दोनों देशों के बीच तनाव है, लेकिन अभी तक बॉर्डर पर किसी तरह की सैन्य गतिविधियां नहीं दिखाई दे रही हैं। खूफिया सूत्रों के अनुसार, फिलहाल लाइन ऑफ कंट्रोल पर कोई भी आतंकी लॉन्च पैड नहीं है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान आर्मी चाहती है कि भारतीय सेना, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बनाए, जिससे दोनों देशों के बीच का विवाद बढ़ाया जा सके। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना के इस हमले में 40 के करीब आतंकी मारे गए थे। अब पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर से सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की जा रही है।
इसी बीच खबर आयी है कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स डिजाइन कर रही है। यह कोर्स पुराने आतंकियों के लिए होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, यह रिफ्रेशर कोर्स 28 दिन का होगा। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल इमरान इस रिफ्रेशर कोर्स को लागू कराएंगे। बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले के चलते एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव आ गया है और भारत ने पाकिस्तान को व्यापार के मामले में दिया सबसे ज्यादा तरजीह वाले देश का दर्जा छीन लिया है।