किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि एमएसपी के लिए देशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हरियाणा के करनाल में उन्होंने कहा कि एमएसपी के लिए पूरे देश में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा और जो जेल में हैं उनसे भी मिलना पड़ेगा, धरने और पंचायतें भी होंगी। मंगलवार (6 जून, 2023) को करनाल में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसका विरोध हो रहा है।

वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार एमएसपी की मांग पूरी नहीं करेगी तो जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो एमएसपी लागू करेगी। कल हरियाणा में किसानों ने नेशनल हाईवे 9 जाम कर दिया था जिसकी वजह से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को हिरासत में लेकर जाम खुलवाया। वहीं किसान अपनी मांग पर अड़े हैं और कहा कि चाहे उनके ऊपर कितने मुकदमे ना बना लें, जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलेगी, इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

मंगलवार शाम को सूरजमुखी की एमएसपी खरीद की मांग कर रहे किसानों पर कुरुक्षेत्र में लाठियां बरसाई गई थीं, जिसकी वजह से कई किसान जख्मी हो गए। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, नेशनल हाईवे जाम, आमजन को परेशानी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे मामलों समेत कई धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस मामले में 23 को नामजद किया गया और 800 पर केस दर्ज किया है।

इस बीच, पहलवानों के समर्थन में किसानों ने धरना प्रदर्शन स्थिगत कर दिया है और अब 9 जून को दिल्ली में धरने पर नहीं बैठेंगे। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहलवानों के समर्थन में प्रस्तावित धरना स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि पहलवानों के अनुरोध पर किसानों ने नौ जून को दिल्ली में प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है।

टिकैत ने कुरुक्षेत्र की महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नौ जून को दिल्ली में धरना देने का ऐलान किया था। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत ने शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी और सरकार को इस पर कार्रवाई के लिए नौ जून तक का समय दिया था।