बीजेपी प्रवक्ता नुपुर के बयान पर देश विदेश में हलचल मची हुई है। कुवैत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, यूएई, सउदी अरब समेत 12 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने पैगंबर पर की गई कथित टिप्पणी की आलोचना की। मुस्लिम देशों के समूह इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी नुपुर शर्मा के बयान की निंदा की। उधर ताजा घटनाक्रम में गुजरात के सूरत के एक ब्रिज पर नुपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टर तक चस्पा कर दिए गए।
सूरत पुलिस का कहना है कि जिलानी ब्रिज पर ये पोस्ट लगाए गए हैं। अभी तक ये पता नहीं लग सका है कि इनके पीछे कौन है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि ब्रिज के पास कौन कौन से लोग कुछ सामान लेकर गए। फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
उधर, नुपुर के समर्थन में ट्वीट करने पर नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पलटवार कर कहा कि इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा। नुपुर के समर्थन में सबसे तीखा बयान गिर्ट विल्डर्स ने दिया था। विल्डर्स नीदरलैंड के पार्टी ऑफ फ्रीडम के नेता भी हैं।
विल्डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। भारत क्यों माफी मांगे?’ विल्डर्स ने नुपूर शर्मा का बचाव करने की सलाह भी दी।। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह ने भी नुपुर के पक्ष में बयान दिया।
ध्यान रहे कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले डिबेट के दौरान नुपुर ने कहा था कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। वो भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नुपुर ने इसी दौरान मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की। नुपुर का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने उन पर कार्रवाई कर निलंबित कर दिया। पद से हटाए जाने पर नूपुर ने कहा कि वो पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए इसे स्वीकार करती हैं।