पैगंबर मोहम्‍मद पर विवादित टिप्‍पणी के बाद पूर्व बीजेपी प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। जिसे लेकर शुक्रवार (10 जून 2022) को जुमे की नमाज के बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रयागराज, सहारनपुर, रांची, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन किए गए। इस मुद्दे पर न्यूज चैनल आजतक पर एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप मौलाना साजिद रशीदी पर भड़क गईं।

इमाम एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, “जब भी देश में कोई हादसा होता है तो एजेंसियां उस हादसे की जड़ तक जाती हैं, ये जानने की कोशिश करती हैं कि आखिर हादसा क्‍यों हुआ है? जो हादसे के सूत्रधार हैं, उन्‍हें पकड़ने की कोशिश की जाती है।” मौलाना ने कहा कि यहां मामला उलटा है। जो सूत्रधार हैं इन तमाम चीजों के उन्‍हें छेड़ा नहीं जा रहा है। वहीं, जो हादसे हो रहे हैं उन पर बात हो रही है।

प्रदर्शन उनका हक है: इस पर अंजना ने कहा कि क्‍या नहीं हो रहा है? क्‍या नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को फांसी दे दी जाए? क्‍या उन पर एफआईआर नहीं हुई, क्‍या उन पर एक्‍शन नहीं लिया गया? जिसके जवाब में मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, “ये काम अगर दस दिन पहले कर लिया जाता तो इस तरह की नौबत नहीं आती। जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन उनका हक है। यह नहीं कहा जा सकता है कि किसी ने इसके लिए उकसाया है।”

मौलाना रशीदी ने आगे कहा, “कुछ नारे बहुत मशहूर हैं, “हिंदुस्‍तान में रहना है तो जय श्रीराम कहना है”, मुसलमान के दो स्‍थान कब्रिस्तान या पाकिस्‍तान”। ये सभी बातें भड़काने वाली हैं।” मौलाना ने रामनवमी पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा, “16 साल के बच्‍चों के हाथों में तलवारें थीं। जब उनमें से एक से पूछा गया कि ये तलवार आपको किसने दी तो उसने अपने पिता का नाम लिया।”

फेक न्‍यूज पर आधारित बातें: इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा, “जो बातें रशीदी ने कहीं हैं वो शायद फेक न्‍यूज पर आधारित हैं और वो लोगों को उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई वीडियो हमने तो नहीं देखे।” अंजना ने मौलाना रशीदी से कहा कि आप लोगों को उकसा रहे हैं। मैं आपको एक घंटा टाइम देती हूं अगर वो इन बातों के पक्ष में एक भी सबूत दे सकते हैं तो दें नहीं तो तुरंत माफी मांग लें। अंजना ने कहा कि वह शो रोकने को तैयार हैं लेकिन मौलाना रशीदी दिखाएं कि यह कंटेंट कहां पर है?

वहीं, मौलाना साजिद रशीदी ने अंजना ओम कश्यप से कहा कि आप मुझे उकसाने की कोशिश कर रही हैं। आप शो जारी रखें वो कंटेंट दिखा देंगे। हालांकि, बाद में वह धीरे से शो से निकल गए।