बीजेपी के निलंबित नेता नवीन कुमार जिंदल ने एक बार फिर से दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर हमला किया जा सकता है और इसीलिए उनको सुरक्षा दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके घर के सामने खड़ी पीसीआर वैन पर रात में कुछ हमलावरों ने हमला किया, जिसमें पीसीआर वैन का शीशा टूट गया। नवीन कुमार जिंदल को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
नवीन कुमार जिंदल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी अपने ट्वीट में टैग किया और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने लिखा, “मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से ख़तरा है। मैं एक माह में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूँ। मेरे निवास पर एक पीसीआर , एक सिपाही के साथ तैनात है। रात मे जिहादियो ने पीसीआर के शीशे तोड़कर संदेश दिया है। सीपी दिल्ली मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे।”
नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को जांच पूरी होने तक पार्टी से निलंबित कर दिया था। वहीं बीजेपी के दिल्ली मीडिया हेड नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया था।
अपने निष्कासन के बाद से ही नवीन कुमार जिंदल लगातार सोशल मीडिया के जरिए यह बता रहे हैं कि उनके ऊपर कभी भी हमला किया जा सकता है और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। वर्तमान में उनके घर के बाहर दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन खड़ी रहती है। इसमें एक सिपाही तैनात है जो उनकी सुरक्षा के लिए है।
बता दें कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और सर तन से जुदा के नारे भी लगे थे। राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज और गौस नाम के व्यक्ति ने गला काटकर हत्या भी कर दी थी। कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा का समर्थन सोशल मीडिया के जरिए किया था, जिसके बाद दोनों युवकों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। राजस्थान पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।