जाधवपुर विश्वविद्याल के छात्रों द्वारा मंगलवार (16 फरवरी) को यहां जेएनयू छात्रों के समर्थन में निकाली गयी रैली में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के पक्ष में नारे लगाये गये। जेएनयू के छात्र अपने नेता कन्हैया कुमार को कथित देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ आंदोलनरत हैं।

जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर से दक्षिणी कोलकाता तक निकाली गयी मशाल रैली में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों ने हिस्सा लिया और उसमें नारे लगाये गये ‘‘अफजल बोले आजादी’, ‘‘गिलानी बोले आजादी’’। रैली के दौरान नारे लगाए गए, ‘‘फ्रीडम फ्राम आरएसएस, फ्रीडम फ्राम मोदी गवर्नमेंट’’, ‘‘जब कश्मीर ने मांगी आजादी, मणिपुर भी बोली आजादी।’’

संपर्क किए जाने पर एसएफआई की स्थानीय समिति के सचिव सामान्य राह ने कहा कि देशद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए एक व्यापक आयोजन था।

इस दौरान छात्रों ने पोस्‍टर भी लहराए। उन्‍होंने जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को रिहा करने की मांग भी की।

जेएनयू विवाद में मंगलवार को क्या-क्या हुआ जानने के लिए क्लिक करें…