दिल्ली पुलिस द्वारा एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किए जाने पर तमाम विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की है। एक्टिविस्ट के समर्थन में कई दलों के नेताओं ने ट्वीट किया है। मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उसकी रिहाई की मांग की है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ”डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से।” उन्होंने दिशा रवि को रिहा करने की मांग की। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया जाना लोकतंत्र पर हमला है। किसानों का समर्थन करना गुनाह नहीं है।
बता दें कि दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दो और एक्टविस्ट की तलाश है। ग्रेटा थनबर्ग द्वारा शेयर किए गए टूलकिट की जांच के मामले में दिशा रवि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये टूल किट किसानों के आंदोलन से जुड़ी थी। पुलिस को निकिता जैकोब और शांतनु की तलाश है। पुलिस जांच के मुताबिक ग्रेटा थनबर्ग द्वारा शेयर किए गए टूल किट के पीछे पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का हाथ बताया जा रहा है।
संगठन ने निकिता जैकोब से संपर्क किया था कि मामले में बहुत से ट्वीट किए जाएँ। पुलिस के मुताबिक ये संगठन एक खालिस्तानी संगठन है। बता दें कि दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी पर तमाम विपक्षी दल हमलावर हैं। दिशा रवि बेंगलुरू की एक कॉलेज छात्रा हैं। साथ ही साथ वे एक क्लाइमेट एक्टविस्ट भी हैं।
डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से
फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से#ReleaseDishaRavi #DishaRavi#IndiaBeingSilenced— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 15, 2021
पुलिस ने उन्हें साजिश रचने और देशद्रोह की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। कल उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोप है कि टूल किट को वायरल करने में दिशा का अहम किरदार है।
दिशा रवि ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने टूल किट नहीं बनाई थी। वे तो बस किसानों का समर्थन कर रहीं थीं। बता दें कि क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूल किट ट्वीट की थी। जिसे बाद में उन्होंने डिलीट किया और एक दूसरी टूल किट शेयर की।