Priyanka Gandhi Son Raihan Vadra Engagement: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय की प्रेमिका अवीवा बेग से सगाई कर ली है। सगाई सोमवार को हुई और रेहान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी सार्वजनिक घोषणा की।

रेहान वाड्रा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। एक तस्वीर में सगाई के बाद दोनों साथ नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर रेहान और अवीवा के बचपन की है। रेहान सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं, जबकि अवीवा सरसों-पीले रंग का सूट पहने हुए हैं। रेहान ने पोस्ट को केवल तारीख, “29.12.25” लिखकर कैप्शन दिया।

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने लुटाया प्यार

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दोनों की तरफ शेयर कर लिखा, “आप दोनों को बहुत सारा प्यार। आप दोनों हमेशा एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते रहें, और हमेशा वैसे ही सबसे अच्छे दोस्त बने रहें जैसे आप 3 साल की उम्र से हैं।” वहीं उद्योगपति राबर्ट वाड्रा ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, “रेहान और अवीवा, मेरा बेटा जवान हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं कि उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्रेम और शक्ति से भरा हो। ईश्वर करे कि वे इस जीवन यात्रा में एक-दूसरे का हाथ थामे चलें, साथ मिलकर आगे बढ़ें और सफलता प्राप्त करें।”

ये भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं Aviva Baig, इस चीज की हैं काफी शौकीन

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली स्थित एक परिवार से आती हैं। उनके पिता इमरान बेग एक कारोबारी हैं, जबकि उनकी मां नंदिता बेग एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। नंदिता प्रियंका गांधी की लंबे समय से दोस्त रही हैं और उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन पर भी काम किया है। अवीवा बेग ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और उसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और पत्रकारिता की पढ़ाई की। पेशे से वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करती हैं। वह फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर भी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…