Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन की तरफ से लगातार खुद को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। विपक्षी गठबंधन की पीएम फेस को लेकर लगातार बीजेपी की तरफ से सवाल किया जा रहा है। इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी अगर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं तो वो पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा से मात दे सकती हैं।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो निश्चित ही उनकी जीत होगी। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के लिए रायबरेली, अमेठी और वाराणसी में मुकाबला बेहद कठिन होगा।

इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी संसद में बहुत अच्छी साबित होंगी और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उनके लिए बेहतर प्लान करेगी।

2019 में भी लगे थे चुनाव लड़ने के कयास

साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर बहुत कयास लगाए गए थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें सियासी रण में नहीं उतारा था। वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी को कुल वोटों का 63 फीसदी हासिल हुआ था जबकि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली सपा की शालिनी यादव को महज 18 फीसदी वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के अजय राय को 14 फीसदी वोट मिले थे। शालिनी यादव हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

2019 में अमेठी हार गई थी कांग्रेस

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अमेठी में बड़ा झटका लगा था। यहां बीजेपी की स्मृति ईरानी ने 4,68,514 वोट मिले थे जबकि राहुल गांधी को 4,13,394 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में राहुल गांधी के पक्ष में सपा और बसपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था।