संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद परिसर में अपनी गाड़ी में कुत्ता लेकर पहुंची थीं। उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं। उनका कहना था कि वह सड़क के जानवर को उठाकर पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं। कुछ सांसदों ने कांग्रेस नेता की कार में एक आवारा कुत्ते को लाने पर आपत्ति जताई थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया।
अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “प्रदूषण की वजह से लोग मर रहे हैं और किसी को इसकी चिंता नहीं है। बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं और उन्हें उनकी कोई चिंता नहीं है। श्रम कानून हम पर थोपे जा रहे हैं। संचार साथी ऐप हम पर थोपा जा रहा है लेकिन रेणुका चौधरी के कुत्ते ने सबको परेशान कर दिया है। अब मैं क्या कहूँ? मैं जानवरों की देखभाल करती रहूँगी। ऐसा कोई कानून नहीं है जो कुत्तों को संसद परिसर में घुसने से रोकता हो। अटल बिहारी वाजपेयी भी एक बार बैलगाड़ी पर आए थे। कुत्ते कितने वफादार होते हैं लेकिन ये लोग वफादारी क्या जानें?”
रेणुका ने आगे कहा, “क्या किरण रिजिजू अब हमें चरित्र प्रमाण पत्र दे रहे हैं? पहले अपनी पार्टी में झाँक लो। तुम्हारे मंत्री किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मार डालते हैं। रिजिजू जी को हमें चरित्र प्रमाण पत्र देने से पहले अपनी पार्टी में झाँक लेना चाहिए। मुझे कैसे पता चलेगा? (जो मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ला रहे हैं) अगर उनके पास इतना समय है तो उन्हें जो करना है करने दो। मुझे चिंता क्यों होगी?”
संसद भवन में आवारा कुत्ता लाने पर क्या बोले राहुल गांधी?
इससे पहले कांग्रेस सांसद द्वारा संसद भवन में आवारा कुत्ता लाने को लेकर उपजे विवाद के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आजकल ऐसी बातें ही देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। राहुल ने संसद परिसर में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कुत्ता आज का मुख्य विषय है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया है। कुत्ता यहां आया था। उसे अनुमति क्यों नहीं है?’’ उन्होंने संसद भवन की इमारत की ओर इशारा किया और कहा, ‘‘यहां पालतू जानवरों को लाने की अनुमति नहीं है लेकिन उन्हें अंदर अनुमति है।”
भड़की बीजेपी
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न केवल संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाई बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों का भी अपमान किया। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने कहा, ‘‘जिस तरह से राहुल गांधी और रेणुका चौधरी के बयान से संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है। दोनों ‘आर’ को याद रखने की जरूरत है कि एक ‘आर’ सांसदों की जिम्मेदारी (रेसपांसिबिलिटी) का भी है।’’
