देश की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल एक बार फिर चर्चा में है। तमाम सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करते हुए और चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाने के बावजूद हत्या और आत्महत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जेल के दिए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। साल 2015 से मई 2023 के बीच तिहाड़ में बीस हत्या के मामले सामने आए वहीं 54 कैदियों ने आत्महत्या की। हालांकि, तिहाड़ प्रशासन ने घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए पांच करोड़ रुपए सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर खर्च कर दिए। बावजूद इसके यहां हत्या और आत्महत्या की घटनाओं पर तिहाड़ प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
दिल्ली की तीनों जेलों रोहिणी, तिहाड़ और मंडोली की जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी लोक निर्माण विभाग के जिम्मे है। लोक निर्माण विभाग अब तक करीब तीन साल में चार करोड़ 79 लाख 89 हजार पांच सौ नौ रुपए खर्च कर चुका है। जेल में नाइट विजन और आडियो रिकार्डिंग वाले कितने कैमरे लगे हैं यह जानकारी जेल प्रशासन कारागारों की सुरक्षा के मद्देनजर नहीं दी है, लेकिन इतने सारे सीसीटीवी लगे होने के बावजूद जेल में हत्या और आत्महत्या जैसी घटनाएं रुक नहीं रही।
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बम की अफवाह से हड़कंप
नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में दहशत फैलाने के इरादे से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोट की सूचना से पुलिस में अफरा तफरी मच गई। जांच के बाद पता चला कि यह फर्जी सूचना है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की जांच शुरू की और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना के बाद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर सर्च आपरेशन के दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, तलाशी के दौरान वहां कुछ नहीं मिला तो लोगों ने राहत की सांस ली।
दिल्ली मेट्रो पुलिस के उपायुक्त डा जी राम गोपाल नायक ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोट करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू की और जब किसी प्रकार की आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली तो फोन करने वाले की जांच कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
धमकी भरा फोन करने वाला युवक उस समय कथित तौर पर नशे में था। आरोपी 26 साल के राहुल ने दहशत फैलाने के लिए सीआइएसएफ कंट्रोल रूम में फोन कर बम होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही मेट्रो पुलिस और सीआइएसएफ ने तलाशी अभियान चलाया। आरोपी युवक मूलरूप से उत्तरप्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है।