प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण 29 जनवरी को सुबह 11 बजे भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ की वजह से जिन विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव आया, प्रधानमंत्री इस बार उनसे भी बात करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है। विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री बात करेंगे और दस चुनिंदा विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री आवास पर जाकर उनसे मिलने का मौका मिलेगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ आने वाली है और इसकी वजह से विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से मिलने का अद्भुत मौका मिल सकता है। अपनी परीक्षायोद्धा बनने की कहानी 300 शब्दों में प्रधानमंत्री को नमो एप के माध्यम से भेजें। शीर्ष 10 प्रविष्टि भेजने वाले विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मिलने का मौका मिलेगा।

दिल्ली निवासी सुहान सहगल ने अपने परिवर्तनकारी अनुभव और ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने के परिणामस्वरूप बढ़े हुए आत्मविश्वास के बारे में बताया, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का अनूठा अवसर मिला। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्करण में अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

गाजियाबाद में रहने वालीं रोशनी ने बताया कि उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे एक सवाल का जवाब भी दिया था। उन्होंने बताया कि उनकी उत्साहजनक प्रतिक्रिया से प्रेरणा पाकर मैंने 12वीं की परीक्षा में महत्त्वपूर्ण सफलता अर्जित की।

विद्यार्थियों के तनाव को दूर भगाने, शिक्षकों व अभिभावकों की दुविधा को कम करने और जीवन को उत्सव के रूप में प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा’ में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में हर बार कुछ विद्यार्थी अपने सवाल प्रधानमंत्री से पूछते हैं और प्रधानमंत्री उनकी शंका का निवारण करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बार तय किया गया है कि कार्यक्रम में ऐसे विद्यार्थियों को भी बुलाया जाएगा जिनके जीवन पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ का गहरा असर पड़ा है। ऐसे विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री बात करेंगे और दस चुनिंदा विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री आवास पर जाकर उनसे मिलने का मौका मिलेगा।