Congress Questions PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर की जनसभा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो लोग सिंदूर मिटाने के लिए निकले थे, हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया। इस पर अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया।

कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आज बीकानेर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है। पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं? कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों में पूंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था।’

कांग्रेस नेता ने पूछे कई सवाल

कांग्रेस नेता ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘आपने अब तक कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की? विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया। आपने 22 फरवरी 1994 को संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन-पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए उसे वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार फिर से तैयार करने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया। बीते दो हफ्तों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो बार-बार जिस तरह अमेरिका की भूमिका को लेकर दावे कर रहे हैं, उस पर आप लगातार चुप क्यों हैं।

बीकानेर के इन दो व्यंजनों का पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने बीकानेर में क्या कहा?

पीएम मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।’

हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘एयर स्ट्राइक के बाद मैं जब चुरू आया था, तो मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि को सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोच चुके थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।’

हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी – पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है। हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।’ पढ़ें बीकानेर में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें