Prime Minister Narendra Modi Plane: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद वो दूसरे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। इस बात की जानकारी देवघर के उपायुक्त ने दी। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी को सही नहीं किया जा सका, मोदी दो घंटे से अधिक देरी के बाद दूसरे विमान में दिल्ली के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर को देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

पीएम मोदी ने आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती, जिसको जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसके अवसर पर आज झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने राज्य में 20 नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर के मतदान से पहले ये रैलियां की हैं।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है। गांधी यहां एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन अभी तक उनके हेलिकॉप्टर को एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का चॉपर पिछले आधे घंटे से गोड्डा में फंसा है और क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा है। हालांकि, जो वीडियो सामने आया है, उसमें राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे नजर आ रहे हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी लाल कलर के हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं। जिस जगह पर में हेलिकॉप्टर खड़ा है। वहां हेलिकॉप्टर के चारों तरफ भीड़ जमा हो गई है। राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर फंसे होने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने पीएम मोदी की जनसभा को राहुल के फंसे होने की वजह बताया है।

झारखंड के गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, आधे घंटे से कर रहे इंतजार, जानें क्यों नहीं मिल रहा क्लीयरेंस

कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी को घेरा

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर के फंसे होने पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया है। राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है। हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है।

आज झारखंड दौरे पर हैं पीएम मोदी और राहुल गांधी

बात दें, झारखंड में सभी राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हो चुकी है और 20 नवंबर को आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों ही आज झारखंड के दौरे पर हैं और अपने-अपने दलों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।