गुरुनानक देव की 550वीं जयंती से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सिख समुदाय को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने साफ किया है कि वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार (22 नवंबर) को इसकी जानकारी कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से लगी सीमा का विकास किया जाएगा। हम इस बारे में पड़ोसी मुल्क से आग्रह करेंगे। सुल्तानपुर लोधी, जो कि गुरुनानक देव के जन्म से जुड़ा स्थान है, उस नगर को ‘हेरिटेज टाउन’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। वह स्मार्ट सिटी के आधार पर तैयार होगा। वहां हेरिटेज कॉम्पलेक्स भी बनेगा, जिसका नाम- पिंड बाबा नानक दा रहेगा। वहां पर श्रद्धालुओं के कई तरह की सुविधाएं भी रहेंगी।”
आपको बता दें कि गुरु नानकदेव सिख धर्म के संस्थापक थे। इस साल उनकी जयंती 23 नवंबर को मनाई जाएगी, जिसे प्रकाश पर्व व गुरु पूरब के तौर पर भी जाना जाता है, जबकि करतारपुर साहिब में उनका निवास स्थान था। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी। यही वजह है कि सिखों के लिए यह जगह खास अहमियत रखती है। सुनिए पत्रकारों से इस बारे में और क्या बोले वित्त मंत्री-
वित्त मंत्री बोले, “करतारपुर साहिब कॉरिडोर, डेरा बाबा नानक से तकरीबन तीन-चार किमी दूर तक फैला होगा। यह 550वीं जयंती के बाद बनेगा, जिसकी फंडिंग पूर्ण रूप से भारत सरकार करेगी। यह कॉरिडोर आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित होगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को लाभ मिले।”

उन्होंने आगे कहा, “गुरुनानक देव के जो अनमोल वचन थे, उसके तहत सेंटर फॉर इंटरफेथ स्टडीज, जिसका निर्माण गुरुनानक देव विवि (अमृतसर) के अंदर होगा। वहीं, विदेशी विश्वविद्यालयों में कुछ चेयर्स भी स्थापित की जाएंगी। इनके लिए यूके और कनाडा को चुना गया है। भारत सरकार गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर सिक्के और पोस्टल स्टैंप भी जारी करेगी।”
केंद्र के इस बड़े फैसले से पहले कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में कबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस मसले को लेकर काफी दिनों से सक्रिय थे। वह इस कॉरिडोर को खुलवाने के लिए लगातार सरकार से मांग कर रहे थे। मोदी सरकार के फैसले के बाद उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा। देखिए ट्वीट्स में उन्होंने आगे क्या लिखा-
