प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है। उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

इजरायली पुलिस, आपातकालीन बचाव सेवा और स्थानीय अस्पतालों के हवाले से यह जानकारी दी गई। पुलिस ने इसे हाल के वर्षों में शहर में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक बताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को X पर कहा, ‘‘आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

इजरायल: गोलीबारी में छह लोगों की मौत, कई घायल, दो हमलावर ढेर

मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर दृढ़ है।’’

कार से आए थे हमलावर

इजरायल की पुलिस ने बताया कि हमलावर कार से आए और उन्होंने रामोट जंक्शन के बस स्टॉप को निशाना बनाया। पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी और एक आम नागरिक ने हमलावरों को मार गिराया। गाजा में युद्ध के बाद से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और इजरायल दोनों जगह हिंसा बढ़ी है।

स्पेन ने कहा है कि कि पीड़ितों में एक स्पेनिश नागरिक भी शामिल है। स्पेन के साथ ही फ्रांस, यूरोपीय यूनियन और संयुक्त अरब अमीरात ने भी हिंसा की निंदा की है।

Nepal Protest News LIVE