Jammu and Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू के कटरा में आयोजित जनसभा में इस बात का ऐलान किया कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी में जिन घरों को ज्यादा नुकसान हुआ है उन्हें 2 लाख और जिन घरों को आंशिक नुकसान हुआ है उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई और अंजी नदी पर भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल अंजी पुल का भी उद्घाटन किया।
‘भारत में दंगे करवाना चाहता था पाकिस्तान’, कटरा में बोले PM
एफिल टॉवर से भी ऊंचा है चिनाब ब्रिज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “चिनाब ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है… चिनाब और अंजी ब्रिज पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक हैं। यह भारत के उज्ज्वल भविष्य की दहाड़ है…कश्मीर के सेब कम लागत और समय पर देश के बड़े बाजारों तक पहुंच सकेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहलगाम हमले से जम्मू और कश्मीर का विकास प्रभावित नहीं होगा। यह नरेंद्र मोदी का वादा है। अगर कोई यहां के युवाओं को उनके सपने पूरे करने से रोकता है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा’।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर ने इतना विनाश देखा था कि यहां के लोगों ने सपने देखना बंद कर दिया था। उन्होंने आतंकवाद को अपना भाग्य मान लिया था। हमने उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाला है… यहां के लोग अब जम्मू-कश्मीर को फिर से फिल्मों की शूटिंग की जगह बनते देखना चाहते हैं। वे इसे खेलों का केंद्र बनते देखना चाहते हैं।”
PM मोदी की तारीफ में उमर अब्दुल्ला बोले- जो अंग्रेज नहीं कर पाए, वो आपके हाथों हुआ
पहलगाम की घटना ‘इंसानियत और कश्मीरियत’ पर हमला
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम अपने युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं और पर्यटन इस लक्ष्य को प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी देश न केवल मानवता के खिलाफ़ है, बल्कि पर्यटन के भी खिलाफ़ है। यह एक ऐसा देश है जो ग़रीबों की आजीविका के ख़िलाफ़ काम करता है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना इसका स्पष्ट उदाहरण है। पहलगाम की घटना ‘इंसानियत और कश्मीरियत’ पर हमला थी। इसका उद्देश्य भारत में दंगे भड़काना था। इसीलिए इसने पर्यटकों को निशाना बनाया।”
मोदी ने टट्टू चालक आदिल को किया याद
पीएम मोदी ने इस दौरान पहलगाम के टट्टू चालक सैयद आदिल हुसैन शाह को याद किया। आदिल हमले के दौरान आतंकवादियों से भिड़ गए थे। मोदी ने आदिल को घाटी का सच्चा नायक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवादियों को चुनौती देने वाला आदिल भी पहलगाम में काम करने गया था ताकि वह अपने परिवार की देखभाल कर सके लेकिन आतंकवादियों ने उसे भी मार डाला… इस दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जो ताकत दिखाई है, उसने दुनिया की आतंकवादी मानसिकता को कड़ा संदेश दिया है।”
यह भी पढ़ें- ‘LG मनोज सिन्हा साहब का प्रमोशन और मेरा डिमोशन हुआ…’, उमर अब्दुल्ला ने लगाई ये गुहार
