Justice Ranjan Gogoi Rajya sabha: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’ को एक हेडलाइन के लिए नोटिस जारी किया है। पीसीआई के चेयरमैन ने यह नोटिस अखबार के संपादक को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अखबार ने जो हेडलाइन लगाई है, वह पत्रकार आचरण के मानदंड 17 (i) (ए) (बी) और 31 (vi) का उल्लंघन है।
नोटिस में लिखा है कि पीसीआई के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने इस मुद्दे पर ‘भारत के माननीय राष्ट्रपति के नाम के व्यंग्यपूर्ण प्रयोग’ को लेकर चिंता व्यक्त की। दरअसल अखबार ने 17 मार्च के अपने अखबार के एडिशन में जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने की खबर के साथ भारत के राष्ट्रपति का नाम भी प्रकाशित किया था। नोटिस में आगे कहा गया है, “प्रथम विचार यह है कि देश के पहले नागरिक पर व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी, उपहास और बदनाम करना निष्पक्ष पत्रकारिता से परे है।”


