अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार और भाजपा पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। पीएम मोदी जहां सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बने हैं, वहीं विपक्षी दलों ने भी उन पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं ये बात मोदी सरकार को समझ लेनी चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाहा मोदी सरकार को दूसरा तमाचा। उम्मीद है मोदी जी अब सबक लेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।’

Read Also:  सुप्रीम कोर्ट का अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस शासन बहाल करने का आदेश

कांग्रेस ने जहां पीएम मोदी और भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने इस फैसले के जरिए दिल्ली के ले. गवर्नर नजीब जंग पर भी निशाना साधा है। आप नेता आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘अब दिल्ली के गवर्नर को अब सबक ले लेना चाहिए कि वे भारत के संविधान के प्रति जवाबदेह हैं, ना कि तानाशाह के।’

Read Also: अरुणाचल: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही Twitter यूजर्स के निशाने पर आए PM Modi और BJP

नीचे देखिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसी तरह राजनीतिक दलों ने दी प्रतिक्रियाएं…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाहा मोदी सरकार को दूसरा तमाचा। उम्मीद है मोदी जी अब सबक लेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।’

कांग्रेस के टि्वटर पेज पर लिखा गया है, ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं ये बात मोदी सरकार को समझ लेनी चाहिए’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के टि्वटर पेज पर लिखा गया है, प्रधानमंत्री को लोकतंत्र के बारे में समझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया।’

आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘ अब दिल्ली के गवर्नर को अब सबक ले लेना चाहिए कि वे भारत के संविधान के प्रति जवाबदेह हैं, ना कि तानाशाह के।’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘पीएम मोदी और अमित शाह को लोकतंत्र और संविधान को ठेस पहुंचाने के लिए राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।’

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मोदी जी! अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीखिए। किसी राज्य के लोग अगर अन्य पार्टी की सरकार चुन लेते हैं तो उन्हें सज़ा देना बंद कीजिए। मोदी जी! अगर लोकतंत्र के प्रति थोड़ी बहुत भी इज्जत बाकी है तो ऐसे गवर्नर को तुरंत पद से हटाइए जिनकी हरकत अब असंवैधानिक ठहराई जा चुकी है।’

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नवाम तुकी ने कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है। कोर्ट ने आज देश और इसके संविधान को बचा लिया।