दिल्ली-एनसीआर में नए साल के स्वागत के लिए आज रात काफी धूम दिखाई देने वाली है। इससे पहले दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा के लिए अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई है। जिन्हें आज रात पार्टी के लिए घर से बाहर निकलना है उनके लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी और सुरक्षा को लेकर जारी की गर रूल्स को पढ़ लेना ज़रूरी है। दिल्ली पुलिस ने कॉनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की घोषणा की है। नोएडा में भी ऐसे स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां लोग इक्कठा होते हैं। हम यहां आपको तीनों जगह से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
गुरुग्राम के लिए क्या एडवाइजरी है?
दिल्ली के लोग खासतौर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए गुरुग्राम का रुख करते हैं। जहां अलग-अलग होटलों, बार, पब में पार्टी होती है। जिसे लेकर सुरक्षा के तौर पर प्रशासन काफी सख्त होता है। गुरुग्राम पुलिस ने आम दिनों के मुकाबले बड़ी तादाद में पुलिस जवानों की तैनाती की है। खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है। ट्रैफिक पुलिस खासतौर पर उन लोगों पर नज़र रखेगी जो शराब का सेवन कर गाड़ी चला रहे हों या ओवर स्पीड में हों। गुरुग्राम पुलिस ने आठ चौकियों पर ध्यान केन्द्रित किया है। जहां से खासतौर पर निगरानी की जाएगी। जहां 16 जोन के अधिकारी भी तैनात होंगे।
दिल्ली में कैसी है व्यवस्था?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि सभी यात्रियों को रात 9:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन राजीव चौक मेट्रो में एंट्री लेकर अपने स्थान तक की यात्रा कर सकेंगे।
सलाह में कहा गया है, “रात 9:00 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।” इसके अलावा दिल्ली में 20 हजार पुलिस जवानों की तैनाती भी होगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस खासतौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर व्यवस्था का ख्याल रखेगी।
नोएडा में कैसा रहेगा माहौल?
गुरुग्राम और दिल्ली के बाद सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ नोएडा में दिखाई देती है। नोएडा में 3 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 6 हजार सीसीटीवी कैमेरो के अलावा ड्रॉन से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुलिस अलग-अलग इलाकों में दस्तक के ज़रिए निगरानी की जाएगी। शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर सख्त एक्शन की तैयारी भी की गई है। खास बात यह है कि देर रात पार्टी कर निकलने वाले लोगों के लिए नोएडा पुलिस ने जश्न के इस मौके पर स्पेशल कैब सर्विस की व्यवस्था की है।