आज के समय में डिजिटल तरीके से पैसों का लेनदेन ज्‍यादा हो रहा है। जिसे कई यूपीआई ऐप्‍स के माध्‍यम से पैसों का आदान प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन पेमेंट से लोगों का काम जहां आसान हुआ है वहीं फ्रॉड भी ज्‍यादा हो रहे हैं। फ्रॉड करने के लिए अपराधी नए नए तरीकों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वहीं कुछ अपराधी फर्जी ऐप का भी इस्‍तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसी तरह का एक ऐप बाजार में इन दिनों चर्चा में हैं। इस फर्जी ऐप Paytm Spoof नामक ऐप से आ रहा है। इस ऐप से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले और भी बढ़ गए हैं, आइए इसके बारे में डीटेल में जानते हैं।

क्या है Paytm Spoof
यह ऐप बिल्‍कुल असली पेटीएम ऐप जैसा ही दिखाई देता है। इस फर्जी पेटीएम स्‍पूफ को मस्‍ती मजाक के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका इस्‍तेमाल फ्रॉड करने के लिए किया जाने लगा है। इस ऐप के इस्‍तेमाल से बहुत से फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो लोगों से लाखों की ठगी कर चूके थे, पुलिस ने इनसे 75,000 रिकवर किया था। तीन फरवरी को गिरफ्तार इन लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में जेल भेज दिया गया था।

यहां भी हो चुकी है ठगी
इसके अलावा, इसी तरह का एक मामला इंदौर और एक मामला छतीसगढ़ से भी सामने आ चुका है। इन लोगों ने पहले दुकानदार से हजारों रुपये के सामन खरीदे और फिर इस ऐप पर नंबर और डिटेल डालकर फर्जी पेमेंट का नोटिफिकेशन दिखा दिया। हालाकि पकड़े जाने के बाद इन्‍हें पुलिस के हाथों सौंप दिया गया।

कैसे करते हैं ठगी
इस ऐप का इस्‍तेमाल से पहले ठग दुकान से समान खरीदने के बाद करते हैं। कोई सामान लेने के बाद वे दुकानदार का पेटीएम नंबर, दुकान का नाम या फिर पेटीएम खाता नाम व जिताना पैसा देना है वह दर्ज करते हैं और फिर ओके बटन पर क्लिक करते हैं। इसके बाद फोन में पैसा सेंड का नोटिफिकेशन दिखाने लगता है, लेकिन आपके पेटीएम खाते में कोई बैलेंस नहीं जाता है। इस ऐप के इस्‍तेमाल से कोई फर्जी पैसा भेजकर भी आपसे बदले में कैश ले सकता है।

कैसे रहें सावधान
जब भी आप ऑनलाइन ट्रॉजैंक्‍शन कर रहे हैं तो सबसे पहले अपना खात चेक करें। साथ ही आपके फोन में आए SMS को भी देंखे कि आपके पास जो पैसा भेजा गया है वह पहुंचा है या नहीं। इसके अलावा आप सीधे अपने खाते का बैलेंस भी जांच सकते हैं। इसके अलावा आप पेटीएम, गूगल पे, फोन पे या फिर अन्‍य यूपीआई ऐप जिसका आप इस्‍तेमाल कर रहे हैं, उसकी हिस्‍ट्री जरुर चेक करें।

यह भी पढ़ें: नए साल पर आएगी PM Kisan योजना की 10वीं किस्‍त, 12 करोड़ किसानों के खातें पहुंचेगी रकम

इसे कैसे डाउनलोड करते हैं लोग
यह ऐप असली नहीं है इसलिए इसे आधिकारिक तौर पर डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर से नहीं डाउनलोड़ किया जा सकता है ओर न ही एप्‍पल स्‍टोर से ही इसे डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड के लिए यह ऐप गूगल पर डारेक्‍ट सर्च कर डाउनलोड़ किया जाता है। लेकिन iOS यूजर्स अपने iPhone पर इस ऐप को नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं।