UPPSC Students Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC के PCS 2024 (प्रीलिम्स) और RO और ARO- 2023 (प्रीलिम्स) एग्जाम्स को दो अलग-अलग दिन कराने के सरकार के फैसले को पर विवाद हो गया है। इसको लेकर यूपीपीएससी के छात्रों ने आज प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन किया और यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग तोड़कर जमकर नारेबाजी की। छात्र वन डे वन शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं।
UPPSC को लेकर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद आज पहले से ही यह संभावना थी कि छात्र प्रदर्शन कर सकते हैं। इसीलिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। प्रयागराज में सुबह ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।

UPPSC की बैरिकेडिंग तोड़कर नारेबाजी कर रहे छात्र
सुबह से ही यूपीपीएससी के बाहर जुटी छात्रों की भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों ने यीपीपीएससी के बाहर लगी सिक्योरिटी बैरेकेडिंग्स तक तोड़ दी। छात्र यूपीपीएससी के अंदर जाना चाह रहे थे, जिसके चलते उनकी पुलिस के जवानों से काफी झड़प भी हो गई।
छात्रों के उग्र होते प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस को उन्हें खदेड़ना तक पड़ा। हालांकि, अभी भी छात्र प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी हुई है।
क्या हैं UPPSC छात्रों की मांग?
अब सवाल यह है कि छात्रों की मांग क्या है, तो बता दें कि छात्र प्री एग्जाम्स 7-8 दिसंबर और 22-23 दिसंबर को कराने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि वन डे वन शिफ्ट में बिना किसी नॉर्मलाइजेशन के साथ एग्जाम्स कराए जाएं।
छात्रों की मांग है कि एक ही दिन और एक ही पाली में एग्जाम्स कराएं जाएं। बता दें कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी छात्रों ने कैंपेन चला खा है और सरकार से अपने फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।