Health Services in Mahakumbh 2025: महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या में आने की संभावना के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए परेड ग्राउंड में 100 बेड का आधुनिक अस्पताल तैयार किया जा रहा है। परेड ग्राउंड में बनने वाला यह सेंट्रल अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा। अस्पताल में पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। अस्पताल का निर्माण लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें ओपीडी, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन सेवाएं, और जांच केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

40 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

एम्स रायबरेली और सेना के अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को इस महाकुंभ के लिए तैनात किया जा रहा है। 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की एक टीम सेंट्रल अस्पताल में सेवाएं देगी। इसके साथ ही, गाइनकोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञों सहित कुल 407 डॉक्टर, 182 नर्सिंग स्टाफ, और 700 पैरामेडिकल स्टाफ यहां काम करेंगे।

महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष वार्ड

महाकुंभ में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके लिए 48 बेड महिलाओं और 15 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किए गए हैं। महिलाओं के लिए विशेष गाइनो वार्ड, लेबर रूम और नवजात देखभाल की सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।

आईसीयू और छोटे अस्पताल, नशा मुक्ति केंद्र और जागरूकता अभियान

‘आर्मी हॉस्पिटल’ की ओर से मेला क्षेत्र और अरैल में दो आईसीयू तैयार किए जा रहे हैं। इन आईसीयू में कुल 20 बेड होंगे। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 20-20 बेड वाले आठ छोटे अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं। महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इन केंद्रों में विशेषज्ञ काउंसलर श्रद्धालुओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेंगे।

आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम

कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र में 24 घंटे आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ सेक्टर और सब-सेंट्रल अस्पतालों में भी मरीजों की देखभाल के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाकुंभ के दौरान संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने के लिए दो अलग-अलग अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। इनमें विशेष डॉक्टरों की टीम तैनात होगी।

प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आकस्मिक संकट के दौरान मोबाइल हॉस्पिटल की व्यवस्था भी की है। इससे मेला क्षेत्र में आपात स्थितियों से निपटने के लिए भीष्म क्यूब भी तैनात किया जाएगा। एक साथ 200 मरीजों के इलाज करने की क्षमता होगी और हर 12 मिनट में तैयार तैयार होकर इलाज करने के लिए ‘भीष्म’ डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

  • 100 बेड का सेंट्रल अस्पताल
  • महिलाओं और बच्चों के लिए अलग वार्ड
  • 24×7 डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ
  • आईसीयू और प्रसूति सेवाएं
  • नशा मुक्ति केंद्र और जागरूकता अभियान
  • संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए विशेष इंतजाम

महाकुंभ-2025 में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु निर्बाध और सुरक्षित तरीके से अपनी धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकें।