उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाल ही में एक मदरसा में नकली भारतीय नोट बनाने का कारख़ाना पकड़ा गया था। प्रयागराज पुलिस ने मदरसे से संचालित होने वाले नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। शहर के अतरसुइया इलाके में जामिया हबीबिया नाम के इस मदरसे को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। ये मदरसा केवल नकली नोट ही नहीं बना रहा था बल्कि यहां बच्चों का ब्रेनवॉश भी कराया जाता था।
मदरसे का प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन के पास किताब मिली है जिसमें लिखा है कि RSS देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है। मदरसे में 28 अगस्त को पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक किताबें भी मिली जिनमें आरएसएस के खिलाफ बातें लिखी हुई हैं।
ऐसी ही एक किताब मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी तफसीरुल आरीफीन के कमरे से मिली है। इनमें एक किताब का नाम है- RSS देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन। इसके लेखक SM मुशर्रफ, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (महाराष्ट्र) हैं। मूल किताब उर्दू भाषा में लिखी गई है जिसके हिंदी और मराठी अनुवाद वाली किताबें भी हैं।
किताब में आरएसएस को बताया आतंकी संगठन
किताब में लिखा है कि RSS एक सांप्रदायिक संगठन है जो बहुजन और दलित युवाओं को संघ के साथ जोड़ने के लिए झूठा प्रचार करता है। पूर्वनियोजित हिंदू-मुस्लिम दंगे करवाना ब्राह्मणवादियों का 20वीं सदी का सबसे बड़ा षड्यंत्र था लेकिन 21वीं सदी में RSS ने अपने कुछ कामों में बदलाव किया है। उसमें लिखा है कि हिंदू-मुस्लिम दंगे करवाने के अलावा मुस्लिम आतंकवाद का डर लोगों के दिलों-दिमाग में भरने का काम RSS और अन्य ब्राह्मणवादी संगठन कर रहे हैं।
मदरसे में मिली लाल डायरी
मौलवी के कमरे से कई स्पीड पोस्ट की पर्चियां मिली हैं। पर्चियों के आधार पर पुलिस एड्रेस वेरीफाई कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहां क्या भेजा जाता था? मदरसे के अंदर अकाउंटेंट के कमरे से जांच टीम को लाल डायरी मिली है। जानकारी के मुताबिक इस लाल डायरी में मदरसे का लेखा-जोखा मौजूद है। मदरसे में लाल रंग के कई बही खाते भी मिले हैं जिसमें मदरसे को मिलने वाली अनुदान राशि और खर्च का ब्योरा दर्ज है।
खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर जांच तेज कर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन किताबें मिलने की बात मानी है। उनका कहना है कि मामले की जांच IB कर रही है।