यूपी के प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में सोमवार(8 नवंबर) की रात भाजपा नेता अजय शर्मा को उनके घर के बाहर बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद अजय शर्मा को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत बिगड़ने से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सोरांव क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि थाना फाफामऊ अंतर्गत लेहरा गांव में सोमवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा गंगापार के जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा पर जानलेवा हमला किया। अजय शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता शौच के लिए बाहर गए थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी।
गौरतलब है कि पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने जानकारी दी कि शर्मा की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की समग्र जांच कर रही है।
वहीं मंगलवार को लखीमपुर हिंसा मामले में बड़ी जानकारी सामने आई। इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि हिंसा के दौरान फायरिंग भी की गई थी। इसके लिए तीन हथियारों के इस्तेमाल होने के सबूत मिले हैं। इसको लेकर मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की राइफिल भी जांच के लिए भेजी गई थी।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपी आशीष मिश्रा की राइफिल से गोली चली थी। वहीं एक अन्य आरोपी अंकित दास की पिस्टल की भी जांच हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल से भागने के दौरान लाइसेंसी असलहों से फायरिंग की गई थी। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गोली लगने से किसी भी मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि आरोपी अंकित दास के लाइसेंसी असलहे की बैलेस्टिक रिपोर्ट में फायरिंग होने का उल्लेख है। गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के नगर पंचायत तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत पन्द्रह-बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ किसानों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।