Pravesh Verma first reaction: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव हरा दिया है। चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में बनने जा रही यह सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। यह पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।”
मीडिया द्वारा मुख्यमंत्री पद से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी में विधायक दल सीएम का चेहरा तय करता है और फिर पार्टी नेतृत्व उसे मंजूरी देता है। इसलिए पार्टी का फैसला सभी को मंजूर होगा।” उन्होंने कहा, “मैं नई दिल्ली के मतदाताओं, लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। यह वाकई उनकी जीत है। लोगों ने उन पर भरोसा जताया है… हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये देना, भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी बनाना, यमुना रिवरफ्रंट, प्रदूषण कम करना, ट्रैफिक जाम कम करना होगी… हम ऐसी राजधानी बनाएंगे जिस पर सभी को गर्व होगा।”
प्रवेश वर्मा की बेटी ने क्या कहा?
अपने पिता की जीत पर सानिधी ने कहा, “हम सभी बहुत खुश हैं। मैं नई दिल्ली के लोगों को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमें पांच साल सेवा का मौका दिया। अभी विधायक होने की बहुत खुशी है। हमारी पार्टी ने अभी तक जो कुछ दिया है, हमने उसे स्वीकार किया है। पार्टी आगे भी जो देगी, उसे खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले को दोबारा मौका देने की गलती कभी नहीं करेगी। हमें पता था कि जीत पक्की होगी, बस सही समय का इंतजार था। इस बार दिल्ली की जनता ने झूठ को जीतने नहीं दिया।