Pramod Mahajan Death: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी नेता पूनम महाजन मुंबई की उत्तर मद्य लोकसभा से टिकट की उम्मीद कर रही थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी। इसके बाद से वह सार्वजनिक मंचों से लंबे समय तक गायब रही थीं। वहीं लोकसभा टिकट मिलने से लेकर अपने पिता प्रमोद महाजन की मौत को लेकर पूनम महाजन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे कोई गुप्त मकसद रहा होगा।
दरअसल, इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पूनम महाजन ने कहा कि उनके पिता की हत्या के पीछे साजिश थी, जिसका पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस केस की जांच एक बार फिर नए सिरे से शुरू की जानी चाहिए।

प्रमोद महाजन हत्याकांड की जांच की मांग कर रहीं पूनम महाजन
पूनम महाजन ने कहा कि जब 2006 में प्रमोद महाजन की हत्या हुई थी, तो वह सार्वजनिक रूप से अपना संदेह व्यक्त करने में असमर्थ थीं, लेकिन समय-समय पर उन्होंने अपने पिता की हत्या का संदेह जताया था। अब हमारी पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में है। उन्होंने कहा, इसलिए हम मांग करने जा रहे हैं कि इस मामले की एक बार फिर से जांच की जाए।
कांग्रेस की महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नई मुश्किल
अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को लिखेंगी पत्र
पूनम महाजन ने कहा है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले की जड़ से जांच करने और सच्चाई सामने लाने की मांग करेंगी। बता दें कि 22 अप्रैल, 2006 को प्रमोद महाजन के भाई प्रवीण महाजन ने वर्ली स्थित उनके आवास पर उन पर गोली चला दी। मारपीट के बाद प्रवीण महाजन ने प्रमोद महाजन को चार गोलियां मारीं।
कोई पारिवारिक विवाद नहीं, साजिश की भी आशंका
प्रमोद महाजन की हत्या के केस में 30 अक्टूबर 2007 को प्रवीण महाजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले 2022 में पूनम महाजन ने कहा था कि उनके पिता प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे कोई मास्टरमाइंड था। पूनम महाजन ने यह भी संदेह जताया कि यह हत्या सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं है।