Prajwal Revanna Case: जनता दल सेक्युलर इस लोकसभा इलेक्शन में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। लेकिन हासन के मौजूदा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की कई अश्लील वीडियो में कथित संलिप्तता के आरोप से पार्टी की छवि को गहरा आघात लगा है। हालांकि, अब वह ज्यादा दिनों तक कानून की पकड़ से नहीं भाग पाएंगे। एसआईटी उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। उनके आवास के बाहर एक नोटिस भी लगा दिया गया है।
इसी बीच, प्रज्वल के चाचा और जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने दावा करते हुए कहा कि जिस ड्राइवर ने इन सभी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक किया था। अब वह मलेशिया में पहुंच गया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वह व्यक्ति वहां पर कैसे पहुंच गया और वहां पर आखिर वह कर क्या रहा है।
बता दें कि प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े बटे एचडी रेवन्ना का बेटा है। वह 6 दिन पहले ही बेंगलुरु से जर्मनी भाग खड़ा हुआ है। इस मामले की जानकारी उस समय बाहर आई जब उसके खिलाफ उसकी घरेलू सहायिका ने हासन जिले के होलेरासीपुर थाने में केस दर्ज करवाया। इस शिकायत में कहा गया था कि प्रज्वल रेवन्ना ना केवल मुझे बल्कि मेरी बेटी को भी वीडियो कॉल करके परेशान करता था। हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा और हमने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। आरोप यह है कि प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े करीब 2500 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ड्राइवर को मलेशिया में किसने भेजा?
जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने कांग्रेस को टारगेट किया और 420 कहकर तंज कसा। कुमारस्वामी ने दावा किया कि प्रज्वल का वीडियो ड्राइवर कार्तिक ने लीक किया था और वो इस समय मलेशिया चला गया है। कार्तिक ने पेनड्राइव को देवराज गौड़ा को थमा दिया था। ये 420 (Congress) कह रहे हैं कि कुमारस्वामी ने वीडियो को लीक किया है। कुमारस्वामी ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कार्तिक कहां पर है। वह मलेशिया में है। उसको मलेशिया में किसने भेज दिया है। उसने वहीं से सभी वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज दिया है। वे मुझे उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे इस चीज का जवाब किस तरह देना है।
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
यौन शोषण वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी किया गया। नोटिस विशेष जांच दल (SIT) द्वारा जारी किया गया, जो जेडीएस के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रहा है। बताया जाता है कि ऐसे आरोपों की जांच के बीच रेवन्ना जर्मनी भाग गए हैं।
सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को लिखा लेटर
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने कहा, आप प्रज्वल रेवन्ना पर लगे गंभीर आरोपों से वाकिफ होंगे। उन पर लगे सभी आरोप शर्मनाक और देश को झकझोर देने वाले हैं। केंद्र सरकार को फरार सांसद को वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। सीएम ने आगे लिखा कि सांसद और एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल 27 अप्रैल को देश छोड़कर विदेश भाग गए। वह कथित तौर पर राजनयिक पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा है। प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्देश दें। सिद्धारमैया ने पत्र में यह भी कहा कि इस मामले की जांच फिलहाल एसआईटी कर रही है। उन्हें देश वापस लाना बेहद जरूरी है, ताकि वे कानून के मुताबिक जांच का सामना कर सकें।
प्रज्वल रेवन्ना ने दिया था ये जवाब
प्रज्वल रेवन्ना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वह बेंगलुरु में नहीं हैं। हालांकि, रेवन्ना ने कहा, उन्होंने अपने वकील के माध्यम से जांच टीम से संपर्क किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। प्रज्वल रेवन्ना ने एसआईटी नोटिस पर अपने वकील का जवाब भी साझा किया। उन्होंने भारत लौटने और जांच टीम के सामने पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा है।
