Prajwal Revanna Life Imprisonment: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और जेडीएस से निकाले गए प्रज्जवल रेवन्ना को 1 अगस्त को स्पेशल कोर्ट ने रेप केस के मामले में दोषी करार दिया था। आज कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ सजा का ऐलान भी कर दिया है। प्रज्जवल रेवन्ना को कोर्ट ने उम्रकैद और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
स्पेशल कोर्ट ने बलात्कार, यौन शोषण धमकी और डिजिटल अपराधों की संगीन धाराओं में प्रज्जवल रेवन्ना को दोषी करार दिया था। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि जुर्माने से 7 लाख रुपये पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। कोर्ट के मुताबिक ये सजा आज से ही प्रभावी हो गई है।
प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत बनी साड़ी
प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में पीड़िता की साड़ी को पेश किया गया था। आरोप था कि पूर्व सांसद ने घरेलू हेल्पर के साथ एक नहीं बल्कि दो दो बार दुष्कर्म किया था इसके बाद पूरी घटना का वीडियो बनाया।
पीड़िता की साड़ी भी उस वक्त मौजूद थी। पीड़िता ने इसे सबूत के तौर पर संभाल रखा था। साड़ी की जांच के बाद प्रज्जवल के खिलाफ मामला और ज्यादा मजबूत हो गया था।
रॉबर्ट वाड्रा को मिला कोर्ट का नोटिस
कोर्ट ने ठहराया दोषी तो रो पड़ा…
इस मामले में MP-MLA स्पेशल कोर्ट के जज संतोष गजानन भट ने शुक्रवार को 34 वर्षीय प्रज्वल को यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के चार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था। इस दौरान प्रज्जवल रेवन्ना घबराया दिखाई दे रहा था, जब कोर्ट ने उसे दोषी बताया तो वह रोने लगा।
बता दें कि इस केस की सुनवाई 18 जुलाई को ही पूरी हो गई थी और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके तहत ही उन्हें दोषी करार दिया गया था और आज उम्रकैद की सजा सुना दी है।
‘मुझे धमकाने आए…’ राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर लगाए गंभीर आरोप; बेटे रोहन ने LOP को दिया जवा