Kerala Pournami Lottery Results Today : केरल में Pournami Lottery RN-404 खरीदने वाले लोगों के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज यहां इस लॉटरी के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। थोड़ी देर बाद केरल सरकार का लॉटरी विभाग मशीन के जरिए ड्रॉ निकालेगा और विजेताओं के लकी लॉटरी नंबरों का ऐलान करेगा।
Kerala Win Win Lottery W-525 Today Results: Check here
लॉटरी के लिए ड्रॉ निकाले जाने के बाद सभी विजेता अपने लॉटरी नंबर को https://www.keralalotteries.com. पर देख सकते हैं। इस लॉटरी के लिए आज पहला इनाम 70 लाख रुपया रखा गया है। दूसरा इनाम 5 लाख रुपया तथा तीसरा 2 लाख रुपया रखा गया है। बता दें कि एक टिकट का दाम 40 रुपया है। जो भी विजेता 5,000 रुपया से ज्यादा का इनाम जीतेंगे उन्हें अपनी लॉटरी को बैंक या लॉटरी विभाग में सरेंडर करना होगा। लॉटरी सरेंडर करते वक्त पहचान पत्र जरुर साथ रखें।
Kerala Lottery Pournami RN-404 के लिए परिणाम दोपहर 3 बजे के बाद घोषित किये जाएंगे। शाम 4 बजे तक लॉटरी के सभी टिकटों के लिए ड्रॉ निकाल दिया जाएगा।
Pournami RN-404 लॉटरी के लिए सांत्वना पुरस्कार आज कई विजेताओं को दिया जाएगा। सांत्वना पुरस्कार की राशि 8,000 रुपया है।