पोस्ट ऑफिस में निवेश करना अच्छा माध्यम माना जाता है। यहां निवेश करना सरल और सुरक्षित होता है, जो कई विकल्पों जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट के साथ आता है। एफडी/टीडी केवल बैंकों में ही नहीं खुलते, बल्कि डाकघर में भी इसे खुलवाया जा सकता है। डाकघर में खाता खुलवाने का एक विकल्प यह भी है कि इसमें निवेश करने पर पैसा सुरक्षित रहता है। इसमें पैसा वापस मिलने की गारंटी होती है। वहीं अगर कोई बैंक डूब जाए तो डिपॉजिटर की केवल 5 लाख रुपए तक की जमा ही वापस दी जाती है।
अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस में 1 साल से 5 साल तक की TD खुलवा सकते हैं। यह स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत ही आती है। स्माल सेविंग स्कीम के ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसपर ब्याज पहले की तरह ही दिया जाएगा।
कौन खुलवा सकता है खाता
इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक खाता खोल सकता है। 10 साल के नाबालिग से लेकर मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी खाता खोला जा सकता है। इसके अलावा इसमें 1000 रुपए से खाता खोला जा सकता है। मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है। 5 साल की पोस्ट ऑफिस TD में निवेश को आयकर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स से छूट दिया जाता है।
क्या है खाता बंद करने का नियम
डाकघर की टर्म डिपॉजिट स्कीम को 6 माह पूरे होने के बाद कभी भी बंद कराया जा सकता है। 6 माह बाद से 12 माह पूरे होने तक अगर TD को बंद किया जाता है तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर लागू होगी। 2/3/5 साल की TD को एक साल की अवधि पूरा होने पर प्रीमैच्योरली क्लोज कराने पर ब्याज टीडी के पूरे हो चुके वर्षों के लिए सावधि ब्याज दर (अर्थात 1/2/3 वर्ष) से 2% कम होगा और एक वर्ष से कम अवधि के लिए डाकघर बचत ब्याज दरें लागू होंगी।
कैसे मिलेगी 1.4 लाख के आसपास की रकम
अगर आप डाकघर के टर्म डिपॉजिट में निवेश की योजना बनाते हैं तो 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.7 फीसदी वार्षिक दिया जाता है। यानी हर महीने आप 1, 667 रुपए के बचत के साथ आप 1 लाख रुपए की रकम पांच साल में जमा करते हैं तो 6.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद वह 139407 रुपये का मालिक बन जाएगा। वहीं एक साल, 2 साल और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी सालाना दिया जाएगा।