जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (20 अप्रैल) को आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की जान चली गई। पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर सेना के वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। सेना पर हुए इस हमले के बाद पुंछ जिले के सांगियोटे गांव के निवासियों ने फैसला लिया है कि वो इस बार ईद नहीं मनाएंगे।

पुंछ जिले के सांगियोटे गांव के निवासी शनिवार को ईद नहीं मनाएंगे

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सांगियोटे गांव के निवासी शनिवार को ईद नहीं मनाएंगे। दरअसल, सेना के जिस ट्रक पर हमला किया गया था वह इसी गांव की ओर सामान पहुंचाने जा रहा था। वाहन गुरुवार शाम सांगियोटे में होने वाली इफ्तार सभा के लिए फल और अन्य सामान ले जा रहा था। दोपहर लगभग 3 बजे जब सामान से भरी हुई गाड़ी तोता गली को पार कर गई और अपने गंतव्य से सिर्फ 7-8 किलोमीटर दूर थी, पहले से ही घात लगाकर बैठे अज्ञात आतंकवादियों ने उस पर कई तरफ से हमला किया।

सांगियोटे के सरपंच मुख्तियाज खान ने कहा कि इफ्तार में आमंत्रित लोगों में वह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “क्या इफ्तार जब हमारे पांच जवान उस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में शहीद हो गए। जैसे ही हमें सोशल मीडिया समूहों से आतंकी हमले के बारे में जानकारी मिली, गांव में निराशा छा गई।” सरपंच ने आगे कहा, “हम भी वहां जाना चाहते थे लेकिन तब तक पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। गांववाले शनिवार को ईद नहीं मनाएंगे, हम केवल नमाज अदा करेंगे।”

Poonch Terror Attack: हमले के बाद चारों ओर बिखरा था फल और खाना

हमले के तुरंत बाद जब सेना के जवान और आस-पास के भट्टा डूरियन के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें पांच सैनिकों के जले हुए शव मिले और छठे सैनिक की हालत गंभीर थी। ट्रक पर हमले के बाद क्षतिग्रस्त फल और खाद्य पदार्थ चारों ओर बिखरे हुए थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम 7 बजे के कार्यक्रम के लिए 4,000 की आबादी वाले गांव के कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया था और राष्ट्रीय राइफल्स की इकाई द्वारा व्यवस्था की जा रही थी। ट्रक बालाकोट के बसूनी में राष्ट्रीय राइफल मुख्यालय से सामग्री ले जा रहा था और भिंबर गली क्षेत्र से रास्ते में कुछ और सामान लिया गया था।

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर पुंछ जिले में भारतीय सेना के एक वाहन पर आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई थी। वाहन पर ग्रेनेड से अटैक भी किए जाने की बात भी सामने आ रही है। इस हमले के बाद ट्रक में आग लग गई थी जिस वजह से पांच जवान शहीद हो गए।