बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी के ब्यूटी पार्लर पर पुलिस ने छापा मारा है। पामेला को शुक्रवार को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें 25 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत में पामेला ने जमकर उत्पात मचाया था पुलिस से बचकर भागने का भी उसने प्रयास किया था। उन्होंने चीखते हुए कहा था कि बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता और कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह ने उन्हें गिरफ्तार करवाने की साजिश रची थी।
अदालत के बाहर पामेला ने कहा था कि मैं सीआईडी जांच चाहती हूं। कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी भाजपा के राकेश सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह सब कुछ उन्हीं की साजिश है। हालांकि अदालत के भीतर उन्होंने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया था। शुक्रवार को कोलकाता में पामेला को उनके एक सहयोगी प्रदीप कुमार डे के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से उनके पर्स और कार की सीट के नीचे से कोकीन बरामद किया गया था।
बीजेपी ने पामेला के बयान का किया खंडन: बीजेपी नेता राकेश सिंह ने पामेला द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा कि टीएमसी और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है। पामेला को सिखा-पढ़ा दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो पिछले एक साल से पामेला के संपर्क में नहीं हैं। मैं हर तरह के जांच के लिए तैयार हूं।
दो साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी पामेला गोस्वामी: पामेला गोस्वामी 2 साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी। उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बाद में उन्होंने बंगाली टेलीविजन की दुनिया में भी अपना भाग्य अजमाया था। हाल के दिनों में वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रही थी।
पामेला की मां ने किया बचाव: पामेला की मां ने कहा है कि मेरी बेटी बहुत अच्छी है वो गलत नहीं कर सकती है। उसे झूठी साजिश के तहत फंसाया गया हमें क्या पता कि कोकीन क्या होती है? हम मीडिल क्लास के लोग हैं।