निर्भय कुमार पांडेय
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले को अभेद किले में तब्दील कर दिया है। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षाकर्मी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अहम स्थानों पर सशस्त्र बलों को तैनात किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर दिल्लीवासियों से अपील की है कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो 112 पर फोन कर पुलिस से मदद मांग सकते हैं।
टीम सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से दिल्लीवासियों को पल-पल की जानकारी साझा कर रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस दिल्लीवासियों को राजधानी के उन इलाकों की जानकारी साझा करने में मदद मिल रही है, जिन इलाकों में पाबंदी लगा दी गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री हो या फिर हवाईअड्डा पर आने वाले यात्री सभी के लिए दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया मंच मददगार साबित हो रही है। स्टेशन जाने वाले यात्रियों से पुलिस अपील कर रही है कि अन्य दिनों की तुलना में अधिक समय लेकर घरों से निकलें।
ताकि समय पर ट्रेन पकड़ सकें। साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि यदि वह अपने घरों से निकलने तो आयोजन स्थल के बारे में जानकारी जुटा लें और संभव हो तो दिल्ली पुलिस की आधिकारिक सोशल मीडिया मंचों पर साझा किए गए जानकारी को एक बार अवश्य दे लें, ताकि आवाजाही में आसानी हो।
मेट्रो का इस्तेमाल करें
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएस यादव ने बताया कि दिल्ली मीडिया में विज्ञापन देने के साथ-साथ सोशल मीडिया की मदद से दिल्ली के लोगों को पाबंदी के बारे में अवगत कराया गया है। साथ ही दिल्ली के लोगों से अपील की गई थी कि आयोजन के दौरान तीन दिनों तक नई दिल्ली जिले में नहीं आएं। साथ ही आवागमन के लिए अधिक से अधिक मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का इस्तेमाल करें।
साथ ही दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम उन आसामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है, जो आयोजन को लेकर झूठी सूचनाएं फैला रहे हैं। इसी क्रम में भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया मंच एक्स पर झूठी खबर साझा की थी।