कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताने पर पूर्व सीएम कमलनाथ पर भोपाल की क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज की गई है। दरअसल, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्डज कराई थी, जिसमें उन्होंने भारत में हड़कंप मचा रहे कोरोना वायरस को इंडियन वेरिएंट करार दिया था।
बीजेपी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने लॉकडाउन उल्लंघन और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताकर देश का अपमान किया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि 22 मई को उज्जैन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि कि दुनिया में जो कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे अब इंडियन वेरिएंट कहा जा रहा है।
बकौल पचौरी, उन्होंने यह भी कहा कि कई देश अब इस कोरोना को इंडियन वेरिएंट के नाम से बोल रहे हैं। भाजपा ने कमलनाथ के उस बयान पर भी आपत्ति उठाई है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या छिपाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि 22 मई को उज्जैन में कमलनाथ ने प्रेस वार्ता की थी। उसमें उन्होंने कहा कि दुनिया में जो कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे अब इंडियन वेरिएंट कहा जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी देश के डॉक्टरों और पैरामेडिकल के स्टाफ के साथ इस बीमारी से लगातार मुकाबला कर रहे हैं। ऐसे समय में कमलनाथ ऐसी बातें करके देश में सरकार के प्रति आक्रोश उत्पन्न कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, कांग्रेस ने कहा कि एफआइआर को वो अदालत में चुनौती देगी। इसको लेकर सभी तथ्यों को अदालत के सामने रखा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन कदमों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है और जनता के प्रति अपनी जवाबदारी से पीछे भी नहीं हटेगी। कांग्रेस का कहना है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ बीजेपी कोरोना से लड़ने में फेल हुई है वहीं जो नेता सच को सामने ला रहे हैं उन पर एक्शन लिया जा रहा है।