पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। सीएम ममता के कोलकाता स्थित आवास के पास घुसने की कोशिश करने पर शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शख्स में था और उसके पास हथियार भी बरामद हुए हैं।
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल का कहना है, “कोलकाता पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास एक व्यक्ति को रोका है, जिसकी पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है, जब वह गली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।” पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक बंदूक, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा विभिन्न एजेंसियों के कई आईडी कार्ड मिले। वह एक कार में यात्रा कर रहा था, जिस पर पुलिस का स्टिकर था। पुलिस, एसटीएफ और विशेष शाखा स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसकी जांच और पूछताछ कर रही है।
शख्स की कार पर लगा था पुलिस का स्टीकर
पुलिस ने बताया कि युवक को सीएम के आवास के पास रोका गया है। आरोपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक क्यों सीएम आवास में घुसना चाह रहा था, इसके बारे में पता किया जा रहा है। युवक के बारे में पूरी जानकारी के लिए एजेंसियों को लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, एसटीएफ, विशेष जांच शाखा आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और जांच में जुटी हैं।
घटना के वक्त अपने आवास पर ही थीं ममता बनर्जी
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि व्यक्ति ने काला कोट पहन रखा था और वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था। यह एक गंभीर मुद्दा है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी वास्तविक मंशा क्या थी। उसकी कार जब्त कर ली गई है। गोयल ने बताया कि व्यक्ति बेतुकी बातें कर रहा है। घटना कोलकाता के मध्य में शहीद दिवस रैली स्थल के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के अपने कालीघाट स्थित आवास से रवाना होने से कुछ घंटे पहले हुई। घटना के वक्त सीएम बनर्जी अपने आवास पर ही थीं।