रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय मोरक्को दौरे पर हैं। इस यात्रा को भारत और मोरक्को के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां पर भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की और पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा, “पीओके अपने आप आएगा। हमें पीओके पर हमला करके कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पीओके में मांग उठने लगी हैं, आपने सुना होगा कि एक-दो बार कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी। मैं 5 साल पहले कश्मीर घाटी में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना को संबोधित कर रहा था, उस समय भी मैंने कहा था कि पीओके को आक्रमण करके हड़पने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वो तो हमारा ही है। अब पीओके खुद कहेगा कि मैं भी भारत हूं, वो दिन आने वाला है।”

हमने कर्म देखकर मारा- रक्षा मंत्री

मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और भी कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर कहा, “आतंकवादी यहां आए और हमारे नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें मार डाला। हमने किसी का धर्म देख नहीं, उनका कर्म देख कर मारा है।” उन्होंने आगे कहा, “‘जिन्ह मोहि मारा, तिन्ह मोहि मारे’ इस बार भी यही हुआ। हमने उन्हीं लोगों को मारा जिन्होंने हमारे लोगों को मारा। हमने किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया। केवल भारत ही ऐसा चरित्र रख सकता है। अगर हम चाहते तो किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमें भारत के इस चरित्र को कायम रखना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: 1965 भारत-पाक युद्ध की डायमंड जुबली पर राजनाथ सिंह ने दी पड़ोसियों को नसीहत

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे और तीसरे फेज की संभावना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “दूसरा भाग बाकी है या तीसरा, हम नहीं कह सकते। यह उनके (पाकिस्तान के) आचरण पर निर्भर करता है। अगर वे आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होते हैं, तो उन्हें जवाब मिलेगा। पहलगाम में हमारे 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर मार डाला गया। अगले दिन 23 अप्रैल को, सीडीएस, तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक में मैंने पहला सवाल यही पूछा कि अगर सरकार कोई ऑपरेशन करने का फैसला करती है, तो क्या वे इसके लिए तैयार हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि उन्होंने बिना एक सेकंड भी देर किए जवाब दिया कि वे पूरी तरह तैयार हैं। फिर हमने प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क किया, उन्होंने हमें आगे बढ़ने को कहा और पूरी छूट दे दी।”

हमने आतंकी ठिकानों को तबाह किया- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “आपने देखा कि उसके बाद क्या हुआ। सीमा पर नहीं, हमने उनकी जमीन से 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप आतंकवादी कह रहा था कि मसूद अजहर के परिवार को भारत ने तोड़ दिया। पाकिस्तान ने सीजफायर का आग्रह किया और हम मान गए। हम अच्छे संबंध चाहते हैं क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी “पहले कहा करते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं। हम उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि यह बस एक विराम है। ऑपरेशन सिंदूर बस रुका है। इसे फिर से शुरू किया जा सकता है।”

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना को पाँच साल तक चलने वाले युद्ध के लिए भी तैयार रहना होगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह