भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले में जब से एक रहस्यमयी महिला की एंट्री हुई है, तब से यह पहेली और उलझती जा रही है कि आखिरकार बाबरा जराबिका है कौन?
एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने उसे चोकसी की गर्लफ्रेंड (महिला मित्र) बताया था। उनके मुताबिक, “चोकसी उसके साथ डोमिनिका में अच्छा वक्त बिताने के मकसद से गया।” हालांकि, चोकसी के वकील विजय अग्रवाल और भगोड़े कारोबोरी की पत्नी प्रीति का दावा है कि जराबिका भारतीय ऑपरेशन का हिस्सा थी।
प्रीति ने बताया, वह जराबिका से कभी नहीं मिलीं। ऐसा तब हुआ, जब वह अंटीगुआ में कुछ समय तक उसके बगल में ही रहीं। चौकसी की बीवी का यह भी कहना है कि मीडिया में जिस महिला की तस्वीर सामने आई थी, असल में वह औरत है नहीं, जिसने पति को “फंसाया”। हालांकि, भारत की तरफ से इस महिला को लेकर कोई टिप्पणी या पुष्टि नहीं की गई।
चौकसी की पत्नी के मुताबिक, करीब छह महीने पहले सुबह की सैर के दौरान जराबिका की मेहुल से दोस्ती हुई थी। मित्रता गहराने के बाद वह अंटीगुआ में चौकसी परिवार के अपार्टमेंट के ठीक बगल में आकर रहने लगी थी। जराबिका बताती थी कि वह प्रॉपर्टी रेनोवेशन के क्षेत्र में काम करती है।
प्रीति के अनुसार, 23 मई को जराबिका ने मेहुल को अंटागुआ में जॉली हार्बर के पास रात के खाने के लिए बुलाया था। इसी रात से पति लापता हो गए थे। जराबिका भी उस दौरान गायब हो गई थी। बकौल पत्नी, “अगर वह अपहरण में शामिल न होती, तो उसने अंटीगुआ के अधिकारियों को इस मसले के बारे में शिकायत दी होती।” चौकसी की पत्नी यह भी सोच रही थीं कि क्या जराबिका सच में उस महिला का असली नाम था या नहीं।