प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी को अहमदाबाद निकाय चुनाव के लिए टिकट नहीं मिल सका है। सोनल ने निकाय चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से टिकट मांगा था। पार्टी ने इसके पीछे नए नियमों का तर्क दिया है। इसी के साथ बीजेपी ने अहमदाबाद निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। लोग तब हैरान रह गए जब इस सूची में सोनल मोदी का नाम नहीं दिखा। इससे पहले मंगलवार को सोनल मोदी ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने पार्टी से निकाय चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था।
बता दें कि सोनल, पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। प्रह्लाद मोदी खुद की दुकान चलाते हैं और वे दुकानदारों के संगठन के अध्यक्ष भी हैं। गुरुवार देर शाम जारी की गई सूची में पार्टी ने सोनल मोदी को टिकट नहीं दिया। न तो उस वॉर्ड से टिकट मिला जहां से सोनल ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और न ही किसी और वॉर्ड से। बीजेपी ने अपने 576 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जो कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर निकाय चुनाव लड़ेंगे। इनके लिए 21 फरवरी को चुनाव होना है।
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोनल मोदी को टिकट न मिलने के सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी के नियम सभी के लिए एक जैसे हैं। मालूम हो कि बीजेपी ने घोषणा की थी कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा।
सोनल मोदी ने कहा कि मैंने पार्टी से टिकट इसलिए नहीं मांगा था कि मैं प्रधानमंत्री की भतीजी हूं बल्कि इसलिए मांगा था कि मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूं। टिकट नहीं मिलने पर भी मैं पार्टी का काम करती रहूंगी।
प्रह्लाद मोदी ने मीडिया से कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम सब अपनी रोजी रोटी खुद कमाते हैं। प्रह्लाद मोदी ने कहा कि मैं खुद की राशन की दुकान चलाता हूँ। मैंने तो नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उनका बंगला तक नहीं देखा है।